उसको देखकर ऐसा लगता है कि मानो गाजर- मूली खा रहा है.
नई दिल्ली:
सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इससे कैंसर होने की आशंका रहती है. लेकिन जो लोग इसके आदी हो जाते हैं वह इसे आसानी छोड़ नहीं पाते हैं. कई लोग तो चेन स्मोकर होते हैं जो हर पांच मिनट में सिगरेट पीते हैं. लेकिन क्या कभी सुना है कि कोई सिगरेट खाता भी है...वह भी एक, दो नहीं..50-50 सिगरेट खा जाता हो.. चीन में ऐसा ही एक बच्चा है जो पहले एक साथ 4 पैकेट सिगरेट सुलगाता है फिर नाक से उसका धुंआ खींचने लगता है...इसके बाद वह इन सिगरेट को खाने लगता है....उसको देखकर ऐसा लगता है कि मानो गाजर- मूली खा रहा है...हालांकि वह ऐसा क्यों कर रहा है..इस बात का पता नहीं चला पाया है....इसकी भी जानकारी नहीं मिल पाई है...क्या वह कोई रिकॉर्ड बनाने कोशिश है..या फिर उसकी आदत में शुमार है...वजह कोई भी हो ऐसा करना बेहद जानलेवा साबित हो सकता है और हमारी ओर से यही सलाह है कि इस तरह का कोई भी स्टंट बिलकुल न करें..
आपको बता दें कि चीन में सिगरेट पर टैक्स 5 फीसद से 11 फीसद तक बढ़ा दिया गया है. चीन में 20 साल से भी कम उम्र के युवा सिगरेट के लती हो जाते हैं. इनमें से आधे लोगों की मौत हो जाती है..
आपको बता दें कि चीन में सिगरेट पर टैक्स 5 फीसद से 11 फीसद तक बढ़ा दिया गया है. चीन में 20 साल से भी कम उम्र के युवा सिगरेट के लती हो जाते हैं. इनमें से आधे लोगों की मौत हो जाती है..
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं