China, Zhejiang: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. एक शख्स ब्लैक सिडान कार को रिक्शे पर ले जाता देखा गया. जिसने भी यह वीडियो देखा वो हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को People's Daily, China, ने ट्विटर पर अपलोड किया है. जिसमें शख्स रिक्शे में कार को लादकर ले जा रहा है.
कार के साथ दफनाया गया डेड बॉडी को, पीछे की वजह जान हो जाएंगे हैरान
Shanghaiist के मुताबिक, रिक्शे वाले ने कार को 800 युआन (करीब 5 हजार 300 रुपये) में खरीदी थी. जिसके पार्ट्स को बेचने वो जंकयार्ड में ले जा रहा था. लेकिन उस वक्त उसका चेहरा उतर गया जब पुलिस ने उस पर 1300 युआन (करीब 13 हजार 500 रुपये) का फाइन लगा दिया. ये घटना चीन के झेजियांग में हुई.
डांस कर रहा था शख्स, अचानक जेब से निकली बंदूक और चल गई गोली, देखें फिर क्या हुआ
देखें वीडियो-
कार के साथ दफनाया गया डेड बॉडी को, पीछे की वजह जान हो जाएंगे हैरान
Shanghaiist के मुताबिक, रिक्शे वाले ने कार को 800 युआन (करीब 5 हजार 300 रुपये) में खरीदी थी. जिसके पार्ट्स को बेचने वो जंकयार्ड में ले जा रहा था. लेकिन उस वक्त उसका चेहरा उतर गया जब पुलिस ने उस पर 1300 युआन (करीब 13 हजार 500 रुपये) का फाइन लगा दिया. ये घटना चीन के झेजियांग में हुई.
डांस कर रहा था शख्स, अचानक जेब से निकली बंदूक और चल गई गोली, देखें फिर क्या हुआ
देखें वीडियो-
Reckless driver on road! A man carries a car on his tricycle in southeast China's Zhejiang Province pic.twitter.com/NcVyFLgLl5
— People's Daily,China (@PDChina) June 1, 2018