खुशी के छोटे-छोटे पल अब युद्ध से तबाह यूक्रेन (Ukraine) के नागरिकों को कुछ आवश्यक राहत प्रदान कर रहे हैं. एक वीडियो ने ऑनलाइन लोगों का दिल जीत लिया है जिसमें एक चिंपैंजी (chimpanzee) को दिखाया गया है जो खार्किव चिड़ियाघर (Kharkiv zoo) से भागकर अपने केयरटेकर के पास लौट रहा है.
पत्रकार हन्ना लिउबाकोवा (journalist Hanna Liubakova) द्वारा मंगलवार को ट्विटर पर शेयर किया गया वीडियो, जिसमें सबसे पहले एक चिंपैंजी को घूमते हुए दिखाया गया है. चिंपैंजी बाद में एक चिड़ियाघर के केयरटेकर के पास जाता है, जो बारिश शुरू होते ही उसे जैकेट पहनने में मदद करती है. चिंपैंजी को साइकिल पर बैठा देखा जाता है, जब देखभाल करने वाले उसे चिड़ियाघर ले जाते हैं. इस वीडियो को अब तक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
देखें Video:
#Ukraine In Kharkiv, a chimpanzee escaped from a zoo. It was walking around the city while zoo employees tried to convince it to return. Suddenly it started to rain, and the ape ran to a zoo employee for a jacket and then agreed to return to the zoo. pic.twitter.com/4AGiAHw1wf
— Hanna Liubakova (@HannaLiubakova) September 6, 2022
डेली टेलीग्राफ के अनुसार, चिंपैंजी का नाम चिची है. इसे इस साल की शुरुआत में फेल्डमैन इको-पार्क से निकालकर खार्किव चिड़ियाघर की देखरेख में रखा गया था. चिंपैंजी चिड़ियाघर के चेन-लिंक बाड़ में एक छेद खोदकर अपने अस्थायी घर से भाग गया, लेकिन अंततः चिड़ियाघर के केयरटेकरों द्वारा सुरक्षा में लौटने के लिए मना लिया गया.
एक ट्विटर यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, "एक युद्धक्षेत्र में" तनावग्रस्त "चिंपैंजी के पास पहुंचने वाला ज़ूकीपर पहले से कहीं ज्यादा बहादुर है." एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह तो शानदार है. इतना दयालु और धैर्यवान और वह अपने कंधों पर एक अच्छी जैकेट के साथ बाइक पर बैठकर घर वापस आ गया. अद्भुत कार्य!"
9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'ब्रह्मास्त्र', रणबीर व आलिया ने फिल्म को लेकर कही ये बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं