विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2012

महज़ 55 सेकंड में बैंक से बच्चे ने उड़ाए 8.55 लाख रुपये!

रतलाम: रतलाम के आलोट की एसबीआई शाखा से 55 सेकंड में दो बच्चों ने साढ़े आठ लाख रुपये उड़ा लिए। गुरुवार की दोपहर करीब सवा 12 बजे दो बच्चे बैंक गए और करीब 25 मिनट वहां मौजूद रहे। जैसे ही कैशियर टॉयलेट के लिए गया वैसे ही ही ये बच्चे बैंक के कैशियर के केबिन से 500 के 17 बण्डल लेकर गायब हो गए।

मामले का पता चलते ही बैंक में हडकंप मच गया। हालांकी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में चोरी की यह वारदात बैंक के कर्मचारियों की लापरवाही से हुई है। बैंक से 8.50 लाख रुपये चोरी होने की जानकारी कैशियर को घटना होने के तीन घंटे बाद तब पता चली जब कैशियर नोटों की गिनती कर रहा था और उसे नोट कम नज़र आए।

आनन-फानन में सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि एक बच्चा उसके केबिन में प्रवेश कर नोट ठेली में भरकर बाहर जा रहा है।

दिन दहाड़े सैकड़ों लोगों के साथ बैंक के कर्मचारी और अधिकारियों की मौजूदगी में एक बच्चा कैशियर के केबिन में घुसकर रुपये निकाल ले गया और किसी को पता तक नहीं चला। इस लापरवाही ने बैंक कर्मियों की लापरवाही की पोल खोल दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बैंक, Bank, Children, बच्चे ने उड़ाए 8.55 लाख रुपये
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com