विज्ञापन

रील्स बनाने के चक्कर में गोद से फिसला बच्चा, फिर जो हुआ वो देखकर डरे लोग, वीडियो देख यूजर्स ने मां को जमकर सुनाया

इंस्टाग्राम पर इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो में महिला रील्स बनाने की धुन में इतनी खोई हुई नजर आ रही है कि गोद में लिए हुए बच्चे तक का होश खो बैठती है. नतीजा यह होता है कि कैमरे के आगे नाचती महिला की गोद से बच्चा फिसल जाता है.

रील्स बनाने के चक्कर में गोद से फिसला बच्चा, फिर जो हुआ वो देखकर डरे लोग, वीडियो देख यूजर्स ने मां को जमकर सुनाया
रील्स बनाने के चक्कर में बच्चे से किया खिलवाड़, वीडियो देख आएगा गुस्सा

सोशल मीडिया के इस दौर में बच्चे और जवान से लेकर बूढ़े तक सभी पर रील्स बनाने का भूत सवार है. इंस्टाग्राम रील्स का खुमार शहर ही नहीं बल्कि गांवों में भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. रील्स बनाने में लोग कई बार इतना खो जाते हैं कि आसपास का सुध-बुध ही खो बैठते हैं. रील्स बनाने में बदहवास होने के कारण कई बार लोग हादसे के शिकार हो जाते हैं और कभी-कभी अपनी जान को भी खतरे में डाल देते हैं. इंस्टाग्राम पर इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो में महिला रील्स बनाने की धुन में इतनी खोई हुई नजर आ रही है कि गोद में लिए हुए बच्चे तक का होश खो बैठती है. नतीजा यह होता है कि कैमरे के आगे नाचती महिला की गोद से बच्चा फिसल जाता है, जिसमें वह गंभीर हादसे का शिकार होने से बच जाता है.

बाल-बाल बचा बच्चा

वायरल वीडियो में ग्रामीण परिवेश की एक महिला सिर पर पल्लू रख कर और अपने बच्चे को गोद में लेकर डांस करते हुए नजर आती है. बच्चे को पकड़ कर नाच रही महिला कैमरे के सामने ठुमके लगाने के चक्कर में एक बार बच्चे का हाथ छोड़ देती है, जिसके बाद बच्चा गोद से ऐसे पलटता है कि उसका सिर सीधे जमीन को लगता है और दोनों पैर ऊपर आ जाता है. पास में खड़े दो और बच्चे नीचे पलटे हुए बच्चे को सीधा करते हैं. वीडियो में पीछे दीवार की ईट भी दिखाई दे रही है और गनीमत रही कि बच्चे का सिर दीवार में न लग कर नीचे जमीन पर लगा.

यहां देखें वीडियो

यूजर्स ने जताई नाराजगी

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देख यूजर्स बच्चे की मां पर नाराजगी जता रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 9.6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को 99.5 हजार अन्य यूजर्स के साथ शेयर किया गया है. वीडियो देख लोग बच्चे की मां और रील्स बनाने के ट्रेंड को खूब कोस रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "मानसिक बीमारी का नाम रील्स है." दूसरे यूजर ने लिखा, "बच्चा इसका गिरा और दो सेकेंड के लिए किडनी और फेफड़ा मेरा बाहर आ गया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मत कर माता ऐसा अन्याय."

ये VIDEO भी देखें:-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com