विज्ञापन

स्टेज पर डांस कर रहे थे पेरेंट्स, तभी बच्चे ने ली Grand Entry...फिर किया ऐसा डांस, अकेले ही लूट ली महफिल

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कपल स्टेज पर जबरदस्त डांस कर रहा होता है, तभी वहां उनका बच्चा पहुंच जाता है और कुछ ऐसा करता है कि, देखने वाले बस दिल हार बैठते हैं.

स्टेज पर डांस कर रहे थे पेरेंट्स, तभी बच्चे ने ली Grand Entry...फिर किया ऐसा डांस, अकेले ही लूट ली महफिल
पेरेंट्स के डांस में बच्चे ने लगाया मस्ती का तड़का

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो पलक झपकते वायरल हो जाते हैं, जिन्हें बार-बार लूप में देखने का मन करता है. इन वीडियो को देखकर हमें प्यार भी आता है और हम इमोशनल भी हो जाते हैं. ऐसा ही एक दिल को छू जाने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें एक बच्चा अपने माता- पिता के साथ डांस करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में माता-पिता किसी फंक्शन में डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों का डांस इतना शानदार है कि, देखकर लग रहा है उन्होंने इसकी अच्छे से कोरियोग्राफी की है. जैसे ही माता- पिता डांस करते हैं, उसके कुछ देर बाद उनका बेटा स्टेज पर आ जाता है. हालांकि, पेरेंट्स को इस बारे में पता होता, लेकिन वह अपना डांस करना बंद नहीं करते है.

बच्चे ने जमा दी महफिल

पहले तो बच्चा इधर- उधर देखता है और सोचता है कि मुझे क्या करना चाहिए, जिसके बाद बच्चा अपने पेरेंट्स को नाचता हुआ देखता है और फिर कुछ देर बाद एक फ्लाइंग किस देता है और अपना डांस शुरू कर देता है. इस दौरान फंक्शन में आए लोग उन्हें चीयर-अप कर रहे होते हैं, सबसे कमाल की बात ये है कि बच्चे के डांस के स्टेप काफी हद तक अपने पेरेंट्स जैसे होते हैं, जिसे देखने से लग रहा है कि, जब पेरेंट्स इस डांस की प्रैक्टिस कर रहे होंगे, तो बच्चा उन्हें जरूर देखता होगा. बच्चे के इस डांस ने पेरेंट्स के डांस में चार चांद लगा दिए हैं.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने लुटाया प्यार

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. ज्यादातर लोगों को बच्चे का इस तरह अचानक स्टेज पर आना काफी पसंद आया. लोगों ने अपने रिएक्शन कमेंट्स में लिखते हुए कहा, 'वाह बच्चे ने कितना अच्छा डांस किया है, वह डांस के स्टेप भी जानता था', एक ने लिखा, 'बच्चे का डांस इतना शानदार है कि DNA टेस्ट की जरूरत नहीं है', वहीं एक अन्य ने लिखा, 'बच्चे की HERO GRAND ENTRY देखकर मजा आ गया.'

ये भी पढ़ें :- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: