विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2015

एक बाल मज़दूर ने फेसबुक पर डाली अपनी कहानी...

एक बाल मज़दूर ने फेसबुक पर डाली अपनी कहानी...
आमिन शेख़ (सौजन्य - ह्युमन्स ऑफ बॉम्बे)
मुंबई:

मुंबई के रेलवे स्टेशन पर रहने वाले एक छोटे से लड़के की कहानी को इन दिनों फेसबुक पर पढ़ा जा रहा है। ह्युमन्स ऑफ बॉम्बे नाम के इस फेसबुक पेज ने आमिन शेख़ की कहानी को पोस्ट किया है जो बताती है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से आएं हैं, फर्क पड़ता है कि आप किस और जा रहे हैं। इस पोस्ट में आमिन बताते हैं "जब मैं पांच साल का था तो एक चाय की दुकान पर काम करता था। एक दिन मेरे हाथ से चाय के कप टूट गए, मैं डर गया और भाग गया। घर नहीं जाना चाहता था क्योंकि मां-बाप मारते थे इसलिए मैं मलाड रेल्वे स्टेशन पहुंच गया।"

वहां से आमिन ने लोगों के जूते पॉलिश किए, कचरा उठाया और पैसों के लिए ट्रेन में गाना भी गाया। उस वक्त वह सिर्फ आठ साल का था. फिर एक दिन एक सिस्टर ने उसे अपने साथ अनाथालय चलने के लिए कहा। शुरु में आमिन नहीं माना क्योंकि इससे पहले भी कई लोग उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाते और उसका बलात्कार करते थे। लेकिन फिर इस बच्चे ने ऐसा फैसला लिया जिसने इसकी जिंदगी बदल दी।

एक बालआश्रम में दस साल रहने के बाद आमिन को ड्रायवर की नौकरी मिल गई। आमिन बताते हैं कि उन्होंने तेरह साल तक ड्रायवर का काम किया और इसी बीच अपने मालिक से उन्होंने फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना सीख लिया, साथ ही ये भी कि अपनी अलग पहचान बनाना कितना जरुरी है। फिर क्रिसमस के मौके पर आमिन को उसके मालिक ने बार्सिलोना जाने का तोहफा दिया।

आमिन लिखते हैं "मैंने उनसे कहा था कि यहां तो लोग मुझे सड़क-छाप समझते हैं लेकिन मुझे एक मौका चाहिए ताकि मैं दुनिया घूम सकें और कुछ नया जान सकूं।" फिर क्या था, आमिन ने दुनिया देखी, खूब घूमा और मुंबई के लिए उसका प्यार बढ़ता ही चला गया। लौटने के बाद आमिन ने कुछ नया करने की सोचकर अपनी खुद की ट्रैवल कंपनी शुरु की जिसके ज़रिए वो दुनिया भर से आने वाले लोगों को मुंबई घूमाता है, लेकिन अपने नज़रिए से।

यही नहीं, आमिन ने एक किताब भी लिखी है। बीस साल गुज़र गए लेकिन आमिन अब भी दौड़ रहे हैं लेकिन इस बार किसी से डरकर नहीं। पढ़िए आमिन की पूरी पोस्ट...


 

 

"When I was 5 years old I used to work at a tea shop, but one day when I dropped a tray full of cups I ran away,...

Posted by Humans of Bombay on Monday, 13 July 2015

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिन शेख़, ह्युमन्य ऑफ बॉम्बे, मुबंई, बार्सिलोना, Amin Sheikh, Humans Of Bombay, Mumbai, Barcelona, Facebook