ऑनलाइन विवादों के निबटारे के लिए बीजिंग में पहली इंटरनेट अदालत, न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई

China, Beijing: बीजिंग में ऑनलाइन विवादों के निबटारे के लिए पहली इंटरनेट अदालत का गठन किया जा रहा है.

ऑनलाइन विवादों के निबटारे के लिए बीजिंग में पहली इंटरनेट अदालत, न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई

China, Beijing: बीजिंग में ऑनलाइन विवादों के निबटारे के लिए पहली इंटरनेट अदालत का गठन किया जा रहा है. सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग में बनने वाली इस अदालत के लिए कल बीजिंग नगरपालिका की जन महाधिवेशन की 15वीं स्थाई समिति के सत्र में मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है.

VIDEO: शोरूम के अंदर अचानक घुस गई BMW, महिला की टेस्ट ड्राइव देख भागने लगे सभी लोग

सत्र में 50 साल के झांग वेन को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया. 40 अन्य लोगों को न्यायाधीश नियुक्त किया गया. बीजिंग के साथ ही गुआंगझोउ प्रांत में भी एक इंटरनेट अदालत की योजना है. 

चीन का रोवर खोजेगा चंद्रमा का दूरस्थ हिस्सा, अभी तक कोई देश नहीं कर सका

चीन में पिछले साल अगस्त में हांगझोउ में पहली इंटरनेट अदालत स्थापित की थी. रिपोर्ट के अनुसार इस अदालत में न्यायाधीशों की औसत उम्र 40 साल और संबंधित क्षेत्रों में 10 साल से ज्यादा का अनुभव है. 75 प्रतिशत स्नातक हैं.

(इनपुट-भाषा)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com