विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2022

KFC के बाहर एक लाइन में घूम रहे थे चिकन, 90 लाख लोगों ने देखा VIDEO, बोले- जाओगे तो वापस नहीं आओगे

KFC से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ चिकन केएफसी के आउटलेट के बाहर बड़ी मस्ती में एक लाइन बनाकर टहलते घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.

KFC के बाहर एक लाइन में घूम रहे थे चिकन, 90 लाख लोगों ने देखा VIDEO, बोले- जाओगे तो वापस नहीं आओगे
KFC के बाहर एक लाइन में घूम रहे थे चिकन

KFC नाम तो सुना ही होगा, जी हां वहीं केएफसी जिसका चिकन (Chicken) दुनियाभर में मशहूर है और जिसका चिकन खाने के लिए लोगों ने लॉकडाउन में काफी पैसे भी बर्बाद किए. सोशल मीडिया पर अब इसी केएफसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो देखने में काफी मजेदार है और काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो में कुछ चिकन केएफसी के आउटलेट के बाहर बड़ी मस्ती में एक लाइन बनाकर टहलते घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्हें तो इस बात का पता भी नहीं है, जिस जगह पर वो टहल रहे हैं उसके सामने ही केएफसी है, जहां चिकन पकाया जाता है और लोग खूब स्वाद लेकर खाते भी हैं.

15 सेकंड का ये वीडियो ट्विटर पर @TheFigen ने शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'वापस आओ, वापस आओ, ये एक जाल है.'  वीडियो में आप देख सकते हैं कि बड़े आराम से 2-3 चिकन KFC के बाहर पार्क में घूम रहे हैं. लोग वीडियो देखकर खूब मजे ले रहे हैं.

देखें Video:

आपको हैरानी होगी जानकर कि इस छोटे से वीडियो को अब तक 90 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, KFC की ओर बढ़ते चिकन एक तरह से सुसाइड मिशन की ओर बढ़ रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा कि भई अब ये वापस नहीं आएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: