सोशल मीडिया (Social Media) पर भालुओं (Bear) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप हैरान रह जाएंगे. कई बार देखा जाता रहा है कि जंगली जानवर जंगल से निकलकर शहर में आ जाते हैं. जिससे शहर में दहशत हो जाती है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) में तीन भालू थाना परिसर (Bear Entered In Police Station) में घुस गए. उसके बाद जो हुआ, वो देखने लायक था. आईपीएस दीपांशु काबरा (IPS Dipanshu Kabra) ने इस वीडियो को मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक-एक करके भालू थाने परिसर में घुसते हैं. उनको परिसर के अंदर पाकर पुलिसकर्मी अंदर चले गए और सूझ-बूझ से जानवरों का मुकाबला किया.
आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'Kanker में देर रात थाना परिसर में औचक निरीक्षण. थाना परिसर में घुस आये 3 भालू. ड्यूटी पर तैनात जवानों की बहादुरी व धैर्य को सलाम जो इन परिस्थितियों का सामना करते हुए भी, स्वयं से पहले जनसेवा में तैनात हैं. सावधानी भी बरतें, सुरक्षा उपायों का पूरा ध्यान रखें.'
देखें Video:
#Kanker में देर रात थाना परिसर में औचक निरीक्षण.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) December 28, 2020
थाना परिसर में घुस आये 3 भालू. ड्यूटी पर तैनात जवानों की बहादुरी व धैर्य को सलाम जो इन परिस्थितियों का सामना करते हुए भी, स्वयं से पहले जनसेवा में तैनात हैं.
सावधानी भी बरतें, सुरक्षा उपायों का पूरा ध्यान रखें.@KankerPolice pic.twitter.com/QFGhLqQBFE
इस वीडियो को उन्होंने 28 दिसंबर की सुबह शेयर किया था, जिसके अब तक 2 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 100 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कई लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
It's My Home Town...These Bears usually comes out in search of food...impact of human interference in their natural habitat...quite adventurous though...
— 𝓢𝓪𝓾𝓻𝓪𝓫𝓱 𝓓𝓾𝓽𝓽𝓪 (@SaurabhDutta_19) December 28, 2020
औचक निरीक्षण
— Rakesh (@Rakesh37938258) December 28, 2020
कोई मौका नहीं छोड़ते हैं आप।।।जय हो
— Lalit Yadav (@LalitYa17656262) December 28, 2020
निरीक्षण बहुत ज़रूरी है
— Ayush pandey (@pandeyji_Aayush) December 28, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं