तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक पुलिस स्टेशन का रिव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों ने इसी तरह का रिव्यू पोस्ट करना शुरू कर दिया है. जिसने थाने का रिव्यू किया उसका नाम लोगेश्वरन एस है, उसने चेन्नई के थिरुमुल्लावियोल टी10 पुलिस स्टेशन का गूगल रिव्यू लिखा है. उसने अपना अनुभव शेयर किया है और लोगों को जिंदगी में एक बार यहां आने को कहा है. उन्होंने ठीक उस तरह रिव्यू लिखा, जिस तरह होटल के रिव्यू लिखे जाते हैं.
स्कूल में टीचर ने किया महिला के साथ नागिन डांस, रुमाल निकालकर ऐसे बने सपेरा... देखें Video
पुलिस ने आधी रात उसे बिना डॉक्यूमेंट्स के बाइक चलाते हुए पकड़कर हिरासत में लिया था. उसे थिरुमुल्लावियोल टी10 पुलिस स्टेशन में रखा गया. बाहर निकलते ही उसने थाने का गूगल रिव्यू किया और 4 स्टार दे डाले.
रिव्यू में उसने लिखा, ''पुलिस स्टेशन साफ-सुथरा है और मेन रोड पर मौजूद है. यहां का स्टाफ बहुत दयालू है और उन्होंने मुझे परेशान नहीं किया. उन्होंने मुझसे रिश्वत नहीं मांगी. अपने जीवन में एक बार जरूर जाना चाहिए.'' उनका ये रिव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
राज्यसभा में वित्त मंत्री की भाषण के दौरान सोते दिखे दो सांसद, ट्विटर पर लोगों ने बनाए मजेदार Memes
Ok. I understand that #ratings and reviews are a great thing for restaurants, places of interest, experiences.
— Ravi Mantha (@rmantha2) November 27, 2019
But @Google , posting reviews about a police station jail lockup is taking the idea of reviews a bit too far!
What do you all think?
pic.twitter.com/lHekzuXVKo
बता दें, पहले थिरुमुल्लावियोल टी10 पुलिस स्टेशन की गूगल रेटिंग 3.7 थी, लेकिन 24 घंटे के अंदर इसकी रेटिंग 4.2 हो चुकी है. इस रिव्यू के बाद लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और थाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान बोले- 'रात के समय पेड़ ऑक्सीजन देते हैं...' लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक
ट्विटर यूजर रवि मंथा ने रिव्यू का प्रिंट शॉट शेयर किया है, साथ ही उन्होंने लिखा, ''ठीक है. मैं समझता हूं कि रेस्टोरेंट और स्थानों पर रिव्यू देना एक अच्छी चीज है. लेकिन गूगल एक पुलिस स्टेशन जेल लॉकअप के बारे में रिव्यू करना बहुत बड़ी सोच है. आप सब क्या सोचते हैं?''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं