Chennai में ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के चेन्नई में एक कपल के बीच चिकन बिरयानी (Chicken Biryani) में पीस न मिलने से इतना बड़ा झगड़ा हो गया कि लड़के ने गर्लफ्रेंड (GirlFriend) पर चाकू से हमला कर दिया. indiatimes की खबर के मुताबिक, कोयमबेदू होलसेल फ्लॉवर मार्केट (Koyambedu Wholesale Flower Market) में लड़का और लड़की घूमने पहुंचे थे. मार्केट के पास ही एक दुकान से दोनों ने चिकन बियानी खरीदी.
बॉयफ्रेंड का मर्डर कर बिरयानी बनाने के लिए महिला ने बेचे थे जेवर, खरीदा था किचन का सामान
मार्केट में घूमते-घूमते दोनों का मन चिकन बिरयानी खाने का था. बिरयानी लेने के बाद दोनों पास ही में बैठ गए और बिरयानी का मजा लेने लगे. लेकिन लड़की ने देखा कि बिरायनी में चिकन पीस ही नहीं है. जिसको लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. बात इतनी आगे बढ़ गई कि लड़के ने गुस्से में लड़की के गले में चांकू रेत दिया. ज्यादा खून बहने से लड़की की मौत हो गई.
ये घटना पिछले सोमवार की बताई जा रही है. घटना को अंजाम देने के बाद लड़का फरार हो गया. मार्केट में जैसे ही लड़की की मौत की बात फैली तो जनता वहां पहुंच गई और लड़की को अस्पताल भेजा गया. लेकिन लड़की को मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद किलपॉक सरकारी अस्तपाल में लड़की का पोस्ट मार्टम कराया गया. पुलिस अब लड़के की तलाश में है. उसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं