चार साल बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एक बार फिर से शुक्रवार को चांद पर चंद्रयान पहुंचाने के लिए बेकरार है. चंद्रयान की टीम ने इसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली है. चंद्रयान मिशन की सफलता के लिए इसरो के वैज्ञानिक दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. साथ ही साथ इसकी सफलता के लिए चंद्रयान टीम तिरुपति मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम के लोग मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं.
देखें वीडियो
#WATCH | Andhra Pradesh | A team of ISRO scientists team arrive at Tirupati Venkatachalapathy Temple, with a miniature model of Chandrayaan-3 to offer prayers.
— ANI (@ANI) July 13, 2023
Chandrayaan-3 will be launched on July 14, at 2:35 pm IST from Satish Dhawan Space Centre, Sriharikota, ISRO had… pic.twitter.com/2ZRefjrzA5
समाचार एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसे लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, भारत के लिए ये मिशन बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसरो का चांद पर यान को ‘‘सॉफ्ट लैंडिंग'' कराने यानी सुरक्षित तरीके से यान उतारने का यह मिशन अगर सफल हो जाता है तो भारत उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो जाएगा, जो ऐसा कर पाने में सक्षम हुए हैं.
चंद्र मिशन के तहत चंद्रयान-3 को 'फैट बॉय' एलवीएम-एम4 रॉकेट ले जाएगा. यह काफी पावरफुल भी है. 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा से होने वाले इस बहुप्रतीक्षित प्रक्षेपण के लिए इसरो जोर-शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है. चांद की सतह पर ‘‘सॉफ्ट लैंडिंग'' अगस्त के आखिर में निर्धारित है.
इस मिशन पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है. इसकी सफलता के लिए देश के हर कोने से दुआएं मांगी जा रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं