विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2020

'नेपाली दिखने वाली' बहनें भारतीय हैं या नहीं? इस सवाल की सच्चाई पता लगाएगी पुलिस...

चंडीगढ़ के पासपोर्ट कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि उसने अंबाला पुलिस को जांच कर ये पता लगाने के लिये कहा है कि "नेपाली दिखने वाली" हरियाणा की जिन दो बहनों को कथित रूप से पासपोर्ट देने से इनकार कर दिया गया.

'नेपाली दिखने वाली' बहनें भारतीय हैं या नहीं? इस सवाल की सच्चाई पता लगाएगी पुलिस...
पासपोर्ट कार्यालय ने पुलिस को पता लगाने के लिये कहा कि ''नेपाली दिखने वाली'' बहनें भारतीय हैं या नहीं

चंडीगढ़ के पासपोर्ट कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि उसने अंबाला पुलिस को जांच कर ये पता लगाने के लिये कहा है कि "नेपाली दिखने वाली" हरियाणा की जिन दो बहनों को कथित रूप से पासपोर्ट देने से इनकार कर दिया गया, वे भारतीय नागरिक हैं या नहीं. 

शख्स ने आग से बचाई भालू की जान तो पकड़ लिए पैर, उछलकर थामा हाथ... देखें Video

चंडीगढ़ क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सिबाश कबिराज ने कहा कि संतोष और हिना नामक दो बहनों को अंबाला के उपायुक्त के अनुरोध पर "अस्थायी" पासपोर्ट जारी किया गया है. पासपोर्ट के लिये आवेदन करने वाली इन दोनों बहनों को कथित रूप से पासपोर्ट जारी करने से इनकार करते हुए उनके दस्तावेजों पर लिख दिया गया कि " आवेदक नेपाली प्रतीत होती हैं."

स्मृति ईरानी ने बताया भारतीय महिलाएं क्यों चलती हैं पति के पीछे, बोलीं- 'अगर गिर जाए तो...' देखें Video

आईपीएस अधिकारी कबिराज ने हालांकि स्पष्ट किया कि पासपोर्ट जारी करने से इनकार नहीं किया गया, बल्कि उसे रोककर रखा गया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से कागजात पर आवेदक को लेकर मानक टिप्पणी ''नागरिकता संदेहास्पद'' के स्थान पर ''प्रतीत होते हैं'' लिखने के लिए जवाब मांगा गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: