चाय परोसने के दौरान किशोर कुमार (Kishore Kumar) की सदाबहार धुनों पर एक चाय बेचने वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो 4 अगस्त को किशोर कुमार के जन्मदिन पर पोस्ट किया गया था और कुछ ही समय में इसने लोगों का ध्यान खींच लिया. एक पल के लिए ऐसा लगता है कि वीडियो में दिख रहा शख्स किशोर कुमार के गाने पर लिप-सिंक कर रहा है, लेकिन, ऐसा नहीं है. वायरल वीडियो दिख रहे इस शख्स का नाम पलटन नाग (Paltan Nag) है, जो उत्तरी कोलकाता (Kolkata) का रहने वाला है.
देखें Video:
56 वर्षीय पलटन नाग की उत्तरी कोलकाता के बेनियाटोला लेन में एक चाय की दुकान है, जहां उनके ग्राहक सुबह और शाम को गर्म चाय की चुस्की लेने और उनकी मधुर आवाज सुनने के लिए आते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किशोर कुमार की जन्मदिन के मौके पर नाग ने एक टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर गायक की फोटो बनी थी और मैंने शायर बदनाम गाना गाया था. वहां मौजूद एक ग्राहक ने वीडियो बनाकर फेसबुक पर शेयर कर दिया.
सोशल मीडिया पर चायवाले का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इनके वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. चायवाले के इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. फेसबुक पर इस वीडियो को म्यूजीशियन और कंपोजर जॉय सरकार ने शेयर किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं