विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 22, 2021

जब Zoho CEO की हो गई 12 फीट लंबे किंग कोबरा से नजदीकी मुठभेड़, ट्विटर पर छाया रोमांच

कई यूजर्स विशालकाय, शानदार किंग कोबरा की तस्वीर देखकर दंग रह गए. कुछ लोग श्रीधर वेम्बू की इस बात से सहमत थे कि यह शुभ है. एक यूजर ने लिखा, 'सुपर. मुझे नहीं पता था कि पोथिगई की पहाड़ियों में किंग कोबरा भी होते हैं.”

जब Zoho CEO की हो गई 12 फीट लंबे किंग कोबरा से नजदीकी मुठभेड़, ट्विटर पर छाया रोमांच
Zoho के सीईओ ने ट्विटर पर किंग कोबरा की तस्वीर पोस्ट की है.

सांप का आमना-सामना करना किसी के लिए भी एक भयानक अनुभव हो सकता है और किंग कोबरा का जिक्र करने से ही शरीर में सिहरन होने लगती है लेकिन तमिलनाडु में 12 फीट लंबे एक किंग कोबरा से हुई इस तरह की मुठभेड़ का जिक्र लोगों को ट्विटर पर रोमांच दे रहा है.  यही वजह है कि बिजनेसमैन श्रीधर वेम्बू का एक पोस्ट वायरल हो रहा है.

श्रीधर ने दो तस्वीरें ट्वीट की हैं. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "अपनी सांसें थाम लीजिए" उन्होंने लिखा है कि एक 12 फुट का किंग कोबरा हाल ही में उनसे मिलने आया था. उन्होंने ट्विटर पर  एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें, ज़ोहो कॉर्पोरेशन के सीईओ और संस्थापक श्रीधर वेम्बू और वन रेंजरों का एक समूह सांप को पकड़े हुए दिख रहा है.

उन्होंने लिखा, "12 फीट लंबे एक दुर्लभ किंग कोबरा ने हमसे मुलाकात की." उन्होंने कहा, "हमारे स्थानीय वन रेंजर वहां पहुंचे और इसे पास की पहाड़ियों में छोड़ने के लिए पकड़ लिया. यहाँ वह बहादुर है, जिसे मैं छूने की कोशिश कर रहा हूँ. एक बहुत ही शुभ दिन! ”

COVID-19 महामारी के प्रकोप से पहले, 2019 के अंत में श्रीधर वेम्बू दक्षिणी तमिलनाडु में सुरम्य पश्चिमी घाट में तेनकासी के पास एक गाँव मथलमपराई चले गए थे. वहीं ये घटना घटी है. ट्वीट करते ही कुछ घंटो में उनके पोस्ट को 3.4  हजार लोगों ने लाइक किया. अब तक उसे 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

कई यूजर्स विशालकाय, शानदार किंग कोबरा की तस्वीर देखकर दंग रह गए. कुछ लोग श्रीधर वेम्बू की इस बात से सहमत थे कि यह शुभ है. एक यूजर ने लिखा, 'सुपर. मुझे नहीं पता था कि पोथिगई की पहाड़ियों में किंग कोबरा भी होते हैं.”

एक व्यक्ति ने  ट्वीट में सांप-स्पॉटिंग उत्सव की आलोचना की है. हालांकि उसने अब ट्वीट हटा लिया है. इस पर वेम्बू ने यह कहते हुए प्रतिक्रिया दी कि सांपों की उपस्थिति एक स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र को इंगित करती है. "अगर हम पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को बाँझ बना देंगे तो यह सिर्फ सांप नहीं होंगे जिन्हें हम खो देंगे." 

कुछ यूजर्स सांप के आकार को देखकर दंग रह गए. एक यूजर ने कमेंट किया, 'यह वाकई बड़ा और डरावना लग रहा है.

इसी तरह की प्रतिक्रिया अन्य यूजर भी दे रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कार हादसे में खोया बॉयफ्रेंड, अब भूत से शादी कर रही ताइवानी महिला, वजह जानकर नम हो जाएंगी आंखें
जब Zoho CEO की हो गई 12 फीट लंबे किंग कोबरा से नजदीकी मुठभेड़, ट्विटर पर छाया रोमांच
जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई...2 सेकंड की देरी और बच गई जान
Next Article
जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई...2 सेकंड की देरी और बच गई जान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;