सांप का आमना-सामना करना किसी के लिए भी एक भयानक अनुभव हो सकता है और किंग कोबरा का जिक्र करने से ही शरीर में सिहरन होने लगती है लेकिन तमिलनाडु में 12 फीट लंबे एक किंग कोबरा से हुई इस तरह की मुठभेड़ का जिक्र लोगों को ट्विटर पर रोमांच दे रहा है. यही वजह है कि बिजनेसमैन श्रीधर वेम्बू का एक पोस्ट वायरल हो रहा है.
श्रीधर ने दो तस्वीरें ट्वीट की हैं. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "अपनी सांसें थाम लीजिए" उन्होंने लिखा है कि एक 12 फुट का किंग कोबरा हाल ही में उनसे मिलने आया था. उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें, ज़ोहो कॉर्पोरेशन के सीईओ और संस्थापक श्रीधर वेम्बू और वन रेंजरों का एक समूह सांप को पकड़े हुए दिख रहा है.
उन्होंने लिखा, "12 फीट लंबे एक दुर्लभ किंग कोबरा ने हमसे मुलाकात की." उन्होंने कहा, "हमारे स्थानीय वन रेंजर वहां पहुंचे और इसे पास की पहाड़ियों में छोड़ने के लिए पकड़ लिया. यहाँ वह बहादुर है, जिसे मैं छूने की कोशिश कर रहा हूँ. एक बहुत ही शुभ दिन! ”
A rare 12 feet long King Cobra paid us a visit. Our awesome local forest rangers arrived and caught it for release in the nearby hills. Here is the brave me attempting to touch it ????
— Sridhar Vembu (@svembu) September 21, 2021
A very auspicious day! ???????????? pic.twitter.com/ipf5ss7sU5
COVID-19 महामारी के प्रकोप से पहले, 2019 के अंत में श्रीधर वेम्बू दक्षिणी तमिलनाडु में सुरम्य पश्चिमी घाट में तेनकासी के पास एक गाँव मथलमपराई चले गए थे. वहीं ये घटना घटी है. ट्वीट करते ही कुछ घंटो में उनके पोस्ट को 3.4 हजार लोगों ने लाइक किया. अब तक उसे 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
कई यूजर्स विशालकाय, शानदार किंग कोबरा की तस्वीर देखकर दंग रह गए. कुछ लोग श्रीधर वेम्बू की इस बात से सहमत थे कि यह शुभ है. एक यूजर ने लिखा, 'सुपर. मुझे नहीं पता था कि पोथिगई की पहाड़ियों में किंग कोबरा भी होते हैं.”
Super ???? Didn't know pothigai hills also had King cobras. I thought they were there only in the Karnataka and Maharashtra ranges of western ghats
— Gajamani | கஜாமணி | ಗಜಮಣಿ | ગજામણિ (@gajamani) September 21, 2021
एक व्यक्ति ने ट्वीट में सांप-स्पॉटिंग उत्सव की आलोचना की है. हालांकि उसने अब ट्वीट हटा लिया है. इस पर वेम्बू ने यह कहते हुए प्रतिक्रिया दी कि सांपों की उपस्थिति एक स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र को इंगित करती है. "अगर हम पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को बाँझ बना देंगे तो यह सिर्फ सांप नहीं होंगे जिन्हें हम खो देंगे."
The presence of a lot of snakes indicates the health of the local environment. Therefore it is perfectly rational to celebrate the presence of snakes.
— Sridhar Vembu (@svembu) September 21, 2021
If we make the whole ecosystem sterile, it won't be just the snakes that we will lose.
कुछ यूजर्स सांप के आकार को देखकर दंग रह गए. एक यूजर ने कमेंट किया, 'यह वाकई बड़ा और डरावना लग रहा है.
that looks really big and scary
— Rakesh Bhosale (@i_rakeshbhosale) September 21, 2021
इसी तरह की प्रतिक्रिया अन्य यूजर भी दे रहे हैं.
If I was the one to have spotted such a large but magnificent creature, I'd have a major panic attack.
— SinSinWati (@Sinsinwati) September 21, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं