बाऱिश से भीगी सड़क पर एक ड्राइवर का नियंत्रण खो देने और दूसरे वाहन को टक्कर मारने का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. इस छोटे से वीडियो को रेडिट (Reddit) पर शेयर किया गया है. पोस्ट के कैप्शन में जानकारी दी गई कि यह घटना केरल के कासरगोड (Kasaragod in Kerala) की है.
इस भयानक वीडियो में एक तेज रफ्तार कार भीगी सड़क पर नियंत्रण खोते हुए दिखाई दे रही है. घटना को रिकॉर्ड करने वाला ड्राइवर आराम से ड्राइव कर रहा रहा था, तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रही एक लाल रंग की कार ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी.
देखें Video:
वीडियो में सामने से आ रही कार से टकराने से पहले, एक भीगी सड़क पर तेज रफ्तार लाल कार को फिसलते और घुमाते हुए दिखाया गया है. ऐसा लगता है कि ड्राइवर ब्रेक लगाता है लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
आगे क्या हुआ वीडियो में साफ पता नहीं चल सका. यह भी अभी पता नहीं चल पाया है कि घटना कब हुई या दुर्घटना में कोई घायल हुआ या नहीं.
हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. शेयर किए जाने के बाद से इसे एक हजार से ज्यादा अपवोट और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, 'लगता है कि लाल रंग की कार तेज रफ्तार में थी और नियंत्रण खो बैठी. बरसात के मौसम में क्या बेवकूफी है." एक अन्य ने कहा, “मैं इस डर से गाड़ी नहीं चलाता.” तीसरे ने लिखा, विपरीत कार से टक्कर अचानक हुई.”
पिछले महीने भीषण हादसे का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. वीडियो में एक तेज रफ्तार कार को ट्रैफिक के बीच से गुजरते हुए और दूसरे वाहनों से टकराते हुए दिखाया गया है. दुर्घटना न्यूयॉर्क के ग्रांड सेंट्रल पार्कवे पर हुई और फुटेज को उसी सड़क पर गाड़ी चला रही एक कार में लगाए गए डैशकैम द्वारा कैप्चर किया गया था.
कुल्लू में बादल फटा, कई लोग बाढ़ में बहे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं