विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2022

कैमरे में कैद: उफनती नदी में समा गया युवक, सोशल मीडिया पर वीडियो देख स्‍तब्‍ध रह गए लोग

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक उफनती नदी को पार करने की कोशिश कर रहा होता है, तभी वो अचानक पानी के अंदर समा जाता है और खो जाता है. ये युवक अभी भी लापता है. इसे खोजने के लिए प्रशासन लगी हुई है. 

कैमरे में कैद: उफनती नदी में समा गया युवक, सोशल मीडिया पर वीडियो देख स्‍तब्‍ध रह गए लोग

इन दिनों देश के कई हिस्सों में बाढ़ ने परेशानी बढ़ा रखी है. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रोज़ दिल को परेशान कर देने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. आज भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप पूरी तरह से चौंक जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स उफनती नदी को पार करने की कोशिश करता है. इसी क्रम में वो तेज बहाव के कारण पानी के अंदर समा जाता है. यह वीडियो दिल को झकझोर कर देने वाला है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक उफनती नदी को पार करने की कोशिश कर रहा होता है, तभी वो अचानक पानी के अंदर समा जाता है और खो जाता है. ये युवक अभी भी लापता है. इसे खोजने के लिए प्रशासन लगी हुई है. 

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एएनआई ने शेयर किया है. इस वीडियो में जानकारी दी गई है कि उत्तराखंड के फतेहपुर क्षेत्र में उफनती नदी को एक युवक द्वारा पार करने की कोशिश की गई है. इसी क्रम में युवक गिर जाता है और लापता हो जाता है. हलद्वानी के एसडीएम मनीष कुमार सिंह बताते हैं कि युवक की खोज जारी है. इसके लिए एक टीम भी बना दी गई है.

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- जान की परवाह नहीं करते हैं लोग. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- लोगों को हीरोपंती नहीं करनी चाहिए.

दुनियाभर के नेताओं ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को दी अंतिम श्रद्धांजलि

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Trending Story, Viral Story, Uttrakhand Story, Man Washed Away In Flood Water, A Terrifying Video Showing, Heavy Flowing River, वायरल वीडियो, उफनती नदी में डूब गया शख्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com