
सोशल मीडिया (Social Media) पर पजल फोटो काफी वायरल (Viral Photo) होती हैं. उनको हल करने के लिए यूजर्स सबसे आगे रहते हैं. बात कमरे में छिपी बिल्ली की हो या फिर जंगल में शेर ढूंढने की, यूजर्स ढूंढने के लिए हर कोशिश कर लेते हैं. इस बार एक तस्वीर वायरल हो रही है. जहां बताया जा रहा है कि कमरे में बिल्ली छिपी (Cat Hidden In Room) हुई है. रेडिट यूजर ने अन्य यूजर को ढूंढने की चुनौती दी है. कई लोग चुनौती पूरी नहीं कर पाए. किसी ने कहा कि कमरे में बिल्ली ही नहीं है तो किसी ने कहा कि बल्ली कमरे में अदृश्य है.
तस्वीर में देखा जा सकता है कि कमरे में काफी सामान रखा हुआ है. टेबल के ऊपर कॉफी मग, सोफा, बुक शेल्फ और अन्य चीजें. इसमें एक बिल्ली है जो छिपी बैठी है. उसको देखने में आपको परेशानी हो सकती है. लेकिन अगर आप गौर से देखेंगे तो बिल्ली सामने ही नजर आएगी.
इस पोस्ट के अब तक 22 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. साथ ही 700 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. कई लोग हार मान चुके हैं. चलिए आपको हिंट देते हैं. बिल्ली काले रंग की है और कैमरे की तरफ देख रही है. अगर आप उत्तर देखेंगे तो आप भी कहेंगे... सामने ही तो थी.
अगर आप पूरी कोशिश कर चुके हैं और नहीं पा रहे हैं तो नीचे तस्वीर में देखिए कहां है बिल्ली...

spot the cat
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं