विज्ञापन

मोल-तोल कर खरीदा लग्जरी ब्रांड का बैग, लेकिन घर आकर पता चला चूना लग गया

महिला को लगा कि उसने फ्रेंच लग्जरी ब्रांड हरमीज का ओरिजनल बैग सिर्फ सात डॉलर में खरीद लिया है, लेकिन घर पहुंच कर उसे रियलाइज हुआ कि वो बैग फेक हो सकता है.

मोल-तोल कर खरीदा लग्जरी ब्रांड का बैग, लेकिन घर आकर पता चला चूना लग गया
बार्गेनिंग कर खरीदा लग्जरी ब्रांड का बैग,घर आई तो पता चला सौदा महंगा पड़ा

बार्गेनिंग करने का शौक तकरीबन हर उस महिला का होता है जो मार्केटिंग करने की खूब शौकीन होती हैं. कनाडा के एक शहर में रहने वाली महिला को भी ऐसी ही बार्गेनिंग का शौक था. अपने नजदीकी थ्रिफ्ट स्टोर से शॉपिंग के बाद उसे लगा कि उसने अपनी लाइफटाइम की बेस्ट बार्गेनिंग की है, लेकिन जब उसने अपने खरीदे हुए सामान को गौर से देखा तो उसे लगा कि कुछ गड़बड़ है. न्यूज वीक के मुताबिक, कनाडा की ऐशली को लगा था कि उसने फ्रेंच लग्जरी ब्रांड हरमीज का ओरिजनल बैग सिर्फ सात डॉलर में खरीद लिया है. इंडियन करेंसी के हिसाब से ये 587 रुपये होते हैं, लेकिन घर पहुंच कर उसे रियलाइज हुआ कि वो बैग फेक हो सकता है.

सस्ते में मिली डील

@msfili नाम के टिक टॉक हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक महिला थ्रिफ्ट स्टोर पर बैग्स देख रही है. उसकी नजर एक रेड लेदर बैग पर पड़ती है. ये महिला एशली है, जिसे बैग को नजदीक से देखने पर पता चला कि बैग हरमीस ब्रांड का है. वो ये देख कर खुश हो जाती है कि बैग की कीमत डॉलर से भी कम है. यानी कि बैग की कीमत 840 रुपये के आसपास की है. उसने गौर से देखा तो बैग में सामने की तरफ एक दाग भी दिखा, लेकिन हरमीज का बैग इतना सस्ता मिल रहा था तो उसने उसे भी नजरअंदाज कर दिया.

फेक ब्रांड का बैग

एशली उस बैग को बहुत खुशी से घर लेकर आ गई. टिक टॉक वीडियो में उसने बताया कि बैग फेक निकला. वो रियल लेदर का भी नहीं था और क्वालिटी भी अच्छी नहीं थी. इससे पहले वो इसी स्टोर से लुई विटॉन और चैनल बैग्स खरीद चुकी थीं. आपको बता दें कि हरमीज के बैग दुनिया में सबसे महंगे ब्रांड्स के बैग्स में से एक हैं. इनक मॉडल और फीचर के हिसाब से इनकी कीमत दस हजार डॉलर या उससे भी ज्यादा हो सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
नहीं देखा होगा पति-पत्नी में नोकझोंक का ये खास अंदाज, सिर दर्द-चाय और गाने के कॉम्बिनेशन ने बना दिया नेटिजन्स का दिन
मोल-तोल कर खरीदा लग्जरी ब्रांड का बैग, लेकिन घर आकर पता चला चूना लग गया
मक्का में दिखा कुदरत का अनोखा रूप, क्लॉक टावर पर गिरी बिजली, जितना खौफनाक था नजारा उतना ही अद्भुत है वीडियो
Next Article
मक्का में दिखा कुदरत का अनोखा रूप, क्लॉक टावर पर गिरी बिजली, जितना खौफनाक था नजारा उतना ही अद्भुत है वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com