विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2018

घर पर शोर मचा रहा था पंजाबी परिवार, पुलिस पहुंची तो सरदार जी ने सुना दिया ये गाना, देखें VIDEO

कनाडा (Canada) में पंजाबी परिवार अधिक शोर मचाने रहा था. पुलिस चेतावनी देने पहुंची तो पंजाबी परिवार पुलिस को देखकर इतना एक्साइटिड हो गया कि वो सड़क पर जोर-जोर से गाना गाने लगा.

घर पर शोर मचा रहा था पंजाबी परिवार, पुलिस पहुंची तो सरदार जी ने सुना दिया ये गाना, देखें VIDEO
कनाडा (Canada) में पंजाबी परिवार अधिक शोर मचाने रहा था. पुलिस चेतावनी देने पहुंची तो पंजाबी परिवार पुलिस को देखकर इतना एक्साइटिड हो गया कि वो सड़क पर जोर-जोर से गाना गाने लगा. कनाडा पुलिस के ऑफिसर जो घर पर चेतावनी देने पहुंचे थे वो भी पंजाबी थे. उनको देखकर पंजाबी परिवार इतना खुश हो गया कि वो सड़क पर ही गाना गाने लगे. ट्विटर पर @ikaveri ट्विटर अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर किया है. 

डकैती करने आया था शख्स, दुकान के मालिक ने निकाली तलवार तो ऐसे लगाई दौड़, देखें VIDEO

जैसे ही उन्होंने देखा कि पुलिस अफसर भी पंजाबी हैं तो परिवार ने मिलकर गाना गया. पुलिस अफसर उनसे शोर कम करने को कह रहे थे तो वहीं परिवार जोर-जोर से गाना गा रहा था. उसके देखकर अफसर भी हंसने लगे. जिसके बाद उनको चेतावनी दी गई.

जंगल के सांस लेने का वीडियो हुआ था VIRAL, अब सच्चाई आई सामने

25 नवंबर को इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो के 2 लाख व्यूज हो चुके हैं. 5 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

देखें VIDEO:
   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: