विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2022

क्या आप इस कारपेट में छिपे फोन को पहचान सकते हैं? मालिक को कई साल से मिल नहीं रहा है

दरअसल, एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक कार्पेट है. इस कार्पेट में एक फोन छिपा है. अगर आफकी नज़रें हैं तेज़ तो कार्पेट में छिपे फोन को खोजिए.

क्या आप इस कारपेट में छिपे फोन को पहचान सकते हैं? मालिक को कई साल से मिल नहीं रहा है

सोशल मीडिया पर आप कई वायरल तस्वीरें देखते होंगे. कई ऐसी तस्वीरें भी देखते होंगे, जिन्हें देखने के बाद आप पूरी तरह से दंग हो जाते होंगे. वहीं कुछ तस्वीरें ऐसी भी होंगी, जिन्हें देखने के बाद आप कंफ्यूज़ हो जाते होंगे. दरअसल, एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक कार्पेट है. इस कार्पेट में एक फोन छिपा है. अगर आफकी नज़रें हैं तेज़ तो कार्पेट में छिपे फोन को खोजिए.

फोटो देखिए

इस फोटो को फेसबुक पर Jei Yah Mei नाम के यूज़र हैंडल ने शेयर किया है. अभी तक इस फोटो को करीब 1 लाख 52 हज़ार लोगों ने लाइक किया है, वहीं 2 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस तस्वीर को शेयर किया है. आपको क्या लगता है. क्या आप इस कालीन में छिपे फोन को खोज पाएंगे. अगर आपने खोज लिया है तो कमेंट करके हमें जानकारी दें.

इस तस्वीर को देखिए, जवाब मिल जाएगा.

तस्वीर में ही आपको उतर मिल गया है. जहां घेरा बनाया गया है, वही फोन है. अगर ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि मोबाइल का कवर कालीन से पूरी तरह से मैच कर रहा है. आप इस फोन को अपने दोस्तों व परिजनों के साथ शेयर करें और उन्हें भी खोजने का मौका दें. एक टाइमर भी सेट कर दें.

वीडियो देखें- गोविंदा पत्नी सुनीता आहूजा के साथ हुए स्पॉट मुंबई एयरपोर्ट पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोबाइल कहां है, कार्पेट में छिपा है मोबाइल, वायरल स्टोरी, ट्रेंडिंग स्टोरी, अजब गजब स्टोरी, Viral Photo, Trending Photo, Ajab Gajab Photo, Mobile Hidden In Carpet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com