सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल (Viral Photo) हुई हैं, जिसने आपको कंफ्यूज कर दिया हो. पजल तस्वीरों को खूब पसंद किया जाता है. आपने पहले तस्वीरों में सांप को कई बार ढूंढा होगा. इस बार एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जहां एक छिपकली (Spot The Lizard) बैठी हुई है. छिपकलियां छिपने में काफी माहिर होती है. इस बार देखते हैं आप इस तस्वीर में छिपकली ढूंढ सकते हैं या नहीं...
@Afro_Herper नाम के यूजर ने इस तस्वीर को शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'ट्री लीजर्ड जैसी छिपकलियां माहौल में घुलने में काफी माहिर होती है. लेकिन फिर भी शिकारी उन्हें ढूंढ लेते हैं. यह जरूरी है कि छिपकलियों में रहने की जगह में दरारें और पेड़ पौधे हों, ताकि वह उसमें गायब हो सकें. क्या आप इस छिपकली को देख पा रहे हैं.'
देखें यह फोटो और ढूंढिए आखिर कहां छिपी है छिपकली...
Lizards, like this tree lizard, have incredible camo! But sometimes predators still see them. Its important that lizard habitats have crevices and vegetation that lizards can seek shelter in. Can you #FindThatLizard? Solution @ 9pm PT. Post guesses with #FoundThatLizard pic.twitter.com/XgMlt7iWiE
— Earyn McGee, Lizard lassoer, MSc (@Afro_Herper) June 25, 2020
तस्वीर वायरल होने के बाद काफी लोगों ने छिपकली ढूंढने की कोशिश की. कुछ सफल हुए तो कुछ ने हार मान ली. सामने दिखने के बावजूद भी छिपकली नहीं दिख सकी. बाद में @Afro_Herper ने ही इस तस्वीर में छिपी छिपकली को दिखाया.
अगर आप ढूंढ नहीं पाए तो यह देखिए, यहां छिपी बैठी है छिपकली...
Thank y'all so much for playing! Hope you #FoundThatLizard and learned something new!
— Earyn McGee, Lizard lassoer, MSc (@Afro_Herper) June 25, 2020
Remember you can zoom in! It's not only encouraged but it's necessary.
See you next week! pic.twitter.com/b3j84qo2jA
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं