विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2020

क्या आप ढूंढ सकते हैं इस तस्वीर में छिपी एक छिपकली? सामने ही आ रही है नजर

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर काफी वायरल (Viral Photo) हो रही है. जहां एक छिपकली (Spot The Lizard) बैठी हुई है. छिपकलियां छिपने में काफी माहिर होती है. इस बार देखते हैं आप इस तस्वीर में छिपकली ढूंढ सकते हैं या नहीं...

क्या आप ढूंढ सकते हैं इस तस्वीर में छिपी एक छिपकली? सामने ही आ रही है नजर
क्या आप ढूंढ सकते हैं इस तस्वीर में छिपी एक छिपकली?

सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल (Viral Photo) हुई हैं, जिसने आपको कंफ्यूज कर दिया हो. पजल तस्वीरों को खूब पसंद किया जाता है. आपने पहले तस्वीरों में सांप को कई बार ढूंढा होगा. इस बार एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जहां एक छिपकली (Spot The Lizard) बैठी हुई है. छिपकलियां छिपने में काफी माहिर होती है. इस बार देखते हैं आप इस तस्वीर में छिपकली ढूंढ सकते हैं या नहीं...

@Afro_Herper नाम के यूजर ने इस तस्वीर को शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'ट्री लीजर्ड जैसी छिपकलियां माहौल में घुलने में काफी माहिर होती है. लेकिन फिर भी शिकारी उन्हें ढूंढ लेते हैं. यह जरूरी है कि छिपकलियों में रहने की जगह में दरारें और पेड़ पौधे हों, ताकि वह उसमें गायब हो सकें. क्या आप इस छिपकली को देख पा रहे हैं.'

देखें यह फोटो और ढूंढिए आखिर कहां छिपी है छिपकली...

तस्वीर वायरल होने के बाद काफी लोगों ने छिपकली ढूंढने की कोशिश की. कुछ सफल हुए तो कुछ ने हार मान ली. सामने दिखने के बावजूद भी छिपकली नहीं दिख सकी. बाद में @Afro_Herper ने ही इस तस्वीर में छिपी छिपकली को दिखाया. 

अगर आप ढूंढ नहीं पाए तो यह देखिए, यहां छिपी बैठी है छिपकली...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com