नई दिल्ली:
कहते हैं, बच्चे किसी के भी हों, प्यारे ही लगते हैं... बात तो बिल्कुल सही है, लेकिन हम अक्सर सोचते हैं, दुनियाभर में पसंद किए जाने वाले फिल्मी सितारे अपने बचपन में कैसे दिखते रहे होंगे... वैसे, यूट्यूब पर हाल ही में एक वीडियो दिखाई दिया, जिसे देखकर एहसास हुआ, हमारी तरह सोचने वाले और भी हैं, जिनकी पहुंच हमारे चहेते फिल्मी सितारों की स्कूली दिनों की कुछ तस्वीरों तक थी, सो, उन्होंने यह वीडियो बनाकर परोस दिया, जो शर्तिया आपका दिन बना देगा...
वैसे तो बॉलीवुड सितारों के बचपन की तस्वीरें गाहे-बगाहे छपती ही रहती हैं, लेकिन इस वीडियो में जो तस्वीरें हैं, वे कम से कम हमने पहले नहीं देखीं... पूर्व मिस वर्ल्ड रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन और प्रियंका चोपड़ा अपने स्कूल के दिनों में कैसी दिखती थीं, यह देखना अपने आप में खासा प्यारा अनुभव है...
इनके अलावा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ और जेनेलिया डिसूज़ा देशमुख के स्कूली दिनों की तस्वीरें भी इस वीडियो में दिखाई दे रही हैं, जो बेहद प्यारी हैं... 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से 'कपूर एंड सन्स' तक का सफर तय करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा, 'बाहुबली' से बेहद मशहूर हो चुकीं तमन्ना भाटिया और 'इशकज़ादे' व 'लेडीज़ वर्सेज़ रिकी बहल' में अभिनय के जलवे बिखेर चुकीं परिणीति चोपड़ा के भी स्कूली दिन इस वीडियो में समेटे गए हैं...
और हां, इस तरह का कोई भी वीडियो भला 'बॉलीवुड के बादशाह' शाहरुख खान और 'दबंग' सलमान खान के बचपन की तस्वीरों के बिना कैसे पूरा हो सकता था, सो, इन दोनों के स्कूली दिनों की यादें भी इस वीडियो में परोसी गई हैं...
इस वीडियो को इसी महीने की शुरुआत में अपलोड किया गया था, और इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे अब तक 10 लाख से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है, सो आइए, आप भी खुद ही देखिए, आपके चहेते सितारे कैसे दिखा करते थे अपने स्कूली दिनों में...
वैसे तो बॉलीवुड सितारों के बचपन की तस्वीरें गाहे-बगाहे छपती ही रहती हैं, लेकिन इस वीडियो में जो तस्वीरें हैं, वे कम से कम हमने पहले नहीं देखीं... पूर्व मिस वर्ल्ड रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन और प्रियंका चोपड़ा अपने स्कूल के दिनों में कैसी दिखती थीं, यह देखना अपने आप में खासा प्यारा अनुभव है...
इनके अलावा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ और जेनेलिया डिसूज़ा देशमुख के स्कूली दिनों की तस्वीरें भी इस वीडियो में दिखाई दे रही हैं, जो बेहद प्यारी हैं... 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से 'कपूर एंड सन्स' तक का सफर तय करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा, 'बाहुबली' से बेहद मशहूर हो चुकीं तमन्ना भाटिया और 'इशकज़ादे' व 'लेडीज़ वर्सेज़ रिकी बहल' में अभिनय के जलवे बिखेर चुकीं परिणीति चोपड़ा के भी स्कूली दिन इस वीडियो में समेटे गए हैं...
और हां, इस तरह का कोई भी वीडियो भला 'बॉलीवुड के बादशाह' शाहरुख खान और 'दबंग' सलमान खान के बचपन की तस्वीरों के बिना कैसे पूरा हो सकता था, सो, इन दोनों के स्कूली दिनों की यादें भी इस वीडियो में परोसी गई हैं...
इस वीडियो को इसी महीने की शुरुआत में अपलोड किया गया था, और इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे अब तक 10 लाख से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है, सो आइए, आप भी खुद ही देखिए, आपके चहेते सितारे कैसे दिखा करते थे अपने स्कूली दिनों में...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, शाहरुख खान, बचपन की तस्वीरें, फिल्मी सितारों का बचपन, स्कूल की तस्वीरें, यूट्यूब वीडियो, Salman Khan, Shah Rukh Khan, Childhood Pictures, Childhood Of Film Stars, School Photos, YouTube Video