विज्ञापन

बोतलों में बेचा जा रहा बाघ का पेशाब, 1 बोतल की कीमत 600 रुपये, सामने आई चौंका देने वाली हकीकत

बोतलों में बंद कर बाघ का पेशाब बेचा जा रहा है और ये दावा किया जा रहा है कि इससे गठिया, मोच और मांसपेशियों में दर्द जैसी बीमारियों का इलाज हो सकता है.

बोतलों में बेचा जा रहा बाघ का पेशाब, 1 बोतल की कीमत 600 रुपये, सामने आई चौंका देने वाली हकीकत
चीन के चिड़ियाघर में 600 रुपये में बिक रहा Tiger का मूत्र, दावा सुन चौंक जाएंगे आप

China Zoo Selling Tiger Urine For Arthritis: चीन का एक चिड़ियाघर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हालांकि, इसके पीछे की वजह आपको चौंका देगी. इस वर्ल्ड क्लास एनिमल पार्क को हाल ही में बाघ के पेशाब को रुमेटीइड अर्थराइटिस (rheumatoid arthritis ) और अन्य स्थितियों के इलाज के उपाय के रूप में बढ़ावा देते हुए देखा गया था. दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में यान बिफेंगक्सिया वन्यजीव चिड़ियाघर ने दावा किया है कि, बाघ के पेशाब और व्हाइट वाइन को मिलाने से ये कई बीमारियों में दवा की तरह काम करता है.

600 रुपये में बिक रही पेशाब की बोतल (tiger urine sale controversy)

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार, यह मामला तब प्रकाश में आया जब चिड़ियाघर में आए एक पर्यटक ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में पोस्ट किया. इस जगह पर साइबेरियाई बाघों के मूत्र की 250 ग्राम की बोतलें 50 युआन या $7 प्रति बोतल यानी लगभग ₹600 में बिकती पाई गईं.

ऐसे करें इस्तेमाल (controversial remedies china zoo)

आउटलेट के अनुसार, बोतलों पर लिखे टेक्स्ट में दावा किया गया है कि जानवर का पेशाब, रुमेटीइड अर्थराइटिस, मोच और मांसपेशियों के दर्द का इलाज कर सकता है. इसमें यह भी लिखा गया है कि किसी व्यक्ति को इसे अदरक के जरिए प्रभावित हिस्से पर लगाने से पहले पेशाब को व्हाइट वाइन में मिलाना होगा. चिड़ियाघर का दावा है कि इसे ओरली भी लिया जा सकता है. हालांकि, यह भी चेतावनी दी गई है कि एलर्जी की स्थिति में इसे बंद कर देना चाहिए.

पेशाब कैसे जमा किया जाता है? (siberian tiger urine arthritis cure)

चिड़ियाघर में काम करने वाले एक कर्मचारी ने आउटलेट को बताया कि पेशाब उस जगह पर जमा होता है, जहां बाघ पेशाब करते हैं. मूत्र को बेसिन से एकत्र किया जाता है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि शरीर के अपशिष्ट को बेचने से पहले कीटाणुरहित किया जाता है या नहीं.

Latest and Breaking News on NDTV

मध्य चीन में हुबेई प्रांतीय पारंपरिक चीनी चिकित्सा अस्पताल के एक फार्मासिस्ट ने आउटलेट को बताया, "बिना सबूत के इसके मूल्य को बढ़ा-चढ़ाकर बताना पारंपरिक चीनी चिकित्सा को विकृत करता है और बाघ संरक्षण को नुकसान पहुंचाता है." व्यक्ति ने कहा कि बाघ का मूत्र पारंपरिक दवा नहीं है. इसके अलावा, इसका कोई सिद्ध औषधीय प्रभाव भी नहीं है. एक अन्य पारंपरिक चीनी चिकित्सा व्यवसायी ने सवाल किया है कि क्या चिड़ियाघर बाघ के मूत्र को बेचने के लिए योग्य है. चिड़ियाघर ने जवाब दिया है कि उसके पास बिजनेस लाइसेंस है.

आउटलेट के अनुसार, कई लोगों ने चिड़ियाघर द्वारा बाघ के मूत्र को बेचने पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा करने के लिए चीनी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का सहारा लिया, एक शख्स ने शेयर किया कि उन्होंने आइटम खरीदा और लिखा, ‘मैंने जिज्ञासा से अपने पिता के लिए कुछ खरीदा, लेकिन कोई प्रभाव नहीं दिखा, इसलिए यह वहीं पड़ा है.' एक अन्य ने कहा, "मैं अपनी मां के लिए एक बोतल खरीदने के बारे में सोच रहा हूं. कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है, इसलिए मैंने सोचा कि मैं इसे आज़माकर देखूंगा." तीसरे यूजर ने लिखा, "क्या मूत्र से बैक्टीरिया नहीं फैलेंगे? यह सोचना ही घिनौना है."

चीनी संस्कृति में बाघ (tiger urine medicinal claims)

आउटलेट के अनुसार, बाघ बहादुरी और ताकत का प्रतीक है. कुछ चीनी चिकित्सा ग्रंथों में सुझाव है कि बाघ की हड्डी मिर्गी और गठिया का इलाज कर सकती है. हालांकि, चीनी सरकार ने इस तरह के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. चीन में एक गंभीर रूप से लुप्तप्राय प्रजाति, बाघों का शिकार करते हुए पकड़े जाने पर जेल और जुर्माना दोनों का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें:- तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: