क्रिकेट को भारत में एक धर्म की तरह देखा जाता है. यहां के रहने वाले लोग हरेक मौके पर क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं. ग्राउंड हो या ना हो, मगर क्रिकेट ज़रूरी है. बस स्टैंड हो या फिर खेत या फिर गली. क्रिकेट ज़रूरी है. अभी हाल ही में आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक फोटो मौजूद है. फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे बच्चे आपस में मिलकर क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में आईएएस ने सबसे सवाल पूछा कि इस क्रिकेट गेम का नियम क्या होगा. लोगों ने अपने जवाब दिए हैं. पहले ट्वीट देख लें.
ट्वीट देखें
इस क्रिकेट के रूल्स बताइये ? pic.twitter.com/oy5H0iEU2G
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) November 18, 2022
ट्वीट में देखा जा सकता है कि कैसे अवनीश शरण ने क्रिकेट की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे एक खेत में लोग क्रिकेट खेल रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
ट्वीट देखें
जिसके पास बल्ला है वो -
— SHANTA KUMAR (@shanta_tweet) November 18, 2022
- बैटिंग पहले करेगा
- फील्डिंग नही करेगा
- आउट होने पर भी अंपायर अपना निर्णय बदल सकता है
- बॉल ढूंढने नही जाएगा
- जब मर्जी मैच रद्द करा सकता है
ट्वीट देखें
गेंद खेत में गई तो out
— Awdhesh Kumar Mishra (@awdheshkmishra) November 18, 2022
ट्वीट देखें
बचपन के cricket के रुल्स
— ललित (@prakashlalit) November 18, 2022
9 ईंटो की विकेट होगी 😁
पहली try ball होगी 😁
छोटे बच्चे केवल fielding करेंगे,
उनको लास्ट मे खिलायेंगे…😂
जब अंधेरा हो जायेगा ball slow करायी जायेगी..😝
मैच के दौरान अगर घर से वुलावा आ गया तो जा सकता है,
जिसका वैट होगा ओपनिंग वही करेगा.. 😁
ट्वीट देखें
लिमिटलेस और ऐडलेस क्रिकेट
— Gaurav Pandey (@gaurav5pandey) November 18, 2022
ट्वीट देखें
Ball Ghum hone par khud leke aao
— V. K. Mahato (@KisanSemal) November 18, 2022
'दृश्यम 2' रिव्यू : काश! 'दृश्यम' जितनी बढ़िया फिल्म होती...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं