
Faridabad Me Ghar Me Ghusa Saand Video: हरियाणा के फरीदाबाद में बुधवार को एक अनोखी घटना घटी, जब डबुआ कॉलोनी में स्थित एक घर के बेडरूम में अचानक एक सांड और गाय घुस आए. यह घटना इतनी अप्रत्याशित थी कि परिवार के सदस्य स्तब्ध रह गए. बताया जा रहा है कि घर का मुख्य दरवाजा खुला था, तभी भागते हुए ये दोनों पशु सीधे अंदर घुस गए. घर में घुसते ही सांड उत्पात मचाने लगा. सांड को इस तरह घर में घुसा देख वहां रहने वाली महिला के हाथ-पांव फूल गए. धीरे-धीरे तमाशा देखने के लिए लोग भी इकट्ठा होने लगे, लेकिन मजाल किसी की कि कोई उस सांड को टच भी कर सके. वायरल हो रहे इस हैरान कर देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि, सांड बेडरूम में घुसकर अचानक बेड पर चढ़ जाता है.
यहां देखें वीडियो
घर के बेडरूम में घुसा सांड (Ghar Ke Bedroom Me Aaya Saand Video)
परिवार की महिला सदस्य ने डर के कारण खुद को अलमारी के पीछे छिपा लिया, जबकि अन्य लोग खुद को बचाने की कोशिश करने लगे. पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे. हालांकि, सांड (Faridabad Bull in Bedroom) और गाय इतनी आसानी से बाहर निकलने को तैयार नहीं थे. स्थिति बिगड़ते देख लोगों ने पटाखे फोड़ने और पानी फेंकने जैसे उपाय आजमाए. कई घंटों की मेहनत के बाद, पड़ोस में डेयरी चलाने वाले एक युवक की मदद से दोनों जानवरों को बाहर निकाला गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो (Bedroom Me Ghusa Saand Viral Video)
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. कई यूजर्स ने मज़ाकिया टिप्पणियां करते हुए कहा कि, यह सांड घर पर कब्जा करने आया होगा. वहीं कुछ लोगों ने इसे प्रशासन की लापरवाही बताया. दूसरे यूजर ने कहा, फरीदाबाद में अब आवारा पशु सिर्फ सड़कों तक सीमित नहीं, घरों में भी 'अतिथि देवो भव:' को फॉलो कर रहे हैं. गृहस्वामिनी अलमारी में दुबकी रहीं, पड़ोसियों ने 'बिन बुलाए बाराती विदाई सेवा' पूरी की. अगली बार चाय-पानी भी मांग सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं