विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2025

कनाडा की सड़क पर भैंसों का झुंड, वायरल Video पर लोगों ने किए मज़ेदार कमेंट्स, बोले- पंजाब अल्ट्रा प्रो-मैक्स

कनाडा से वायरल इस वीडियो में देखेंगे कि कैसे भैस का झुंड सड़क पर आवारा पशुओं की तरह चल रहा है.

कनाडा की सड़क पर भैंसों का झुंड, वायरल Video पर लोगों ने किए मज़ेदार कमेंट्स, बोले- पंजाब अल्ट्रा प्रो-मैक्स
कनाडा की सड़क पर दिखा भैंसों का झुंड, Video देख हैरान हुए लोग

भारत देश में गली-मोहल्ले या सड़कों पर आवारा पशुओं की भीड़ बहुत आम बात है. कभी गाय बीच सड़क पर बैठ जाती है तो कभी दूध वाले को भैंस का झुंड ले जाते हुए देखा जाता है. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि भारत नहीं बल्कि कनाडा जैसे देश की सड़क पर भैंस का झुंड देखने को मिल जाए तो सोचो क्या होगा. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कनाडा में सड़क पर भैंसों का झुंड देखा जा रहा है. अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और यह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. लोग कनाडा में भैंस की भीड़ वाले इस वीडियो पर अपना रिएक्शन भी दे रहे है.

कनाडा में भैंस का झुंड (Buffaloes Viral Video Canada)
यह वीडियो ब्रिटिश कोलंबिया की सरे सिटी से आया है, जहां बड़े पैमाने पर साउथ एशिया पॉपुलेशन है. इस वीडियो को कुलतरण सिंह पढ़ियाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे इस साफ सुथरे सिटी में भैंस का झुंड चलता नजर आ रहा है. इस वीडियो को शेयर कर शख्स ने लिखा है, सरे, कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत का एक शहर है, कहा जा रहा है कि ये भैंसें पास के खेत से रिहायशी इलाके में चली आई'. लेकिन भैंसों के झुंड के साथ कोई भी शख्स नजर नहीं आया और फिर कहे इन भैंस का मालिक इस वीडियो में दिख नहीं रहा है.

देखें Video:
 

लोग बोले- पंजाब अल्ट्रा प्रो-मैक्स (Buffaloes in Canada)

यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग इस पर अपने-अपने मजेदार कमेंट्स भी पोस्ट कर रहे है. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, लगदा है कनाडा विच भी गुर्जर आ गए है. दूसरे यूजर ने इस वीडियो पर लिखा है, पंजाब अल्ट्रा प्रो-मैक्स. तीसरे ने लिखा है, यह मुझे गुजरात लग रहा है'.  चौथे यूजर ने लिखा है, अब कनाडा में भी गुर्जर और जाट नाम लिखी गाड़ियां चलेगी. इसी के साथ इस वीडियो का कमेंट बॉक्स यूजर के लाफिंग इमोजी से भी भर गया है और कईयों ने शॉकिंग रिएक्शन भी दिए है.

ये भी पढ़ें: सोलन-शिमला हाईवे पर चलती SUV पर स्टंट करता दिखा शख्स, वायरल Video देख उड़े लोगों के होश, बोले- कार चला कौन रहा है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com