विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2013

राखी के सिर से लेकर पैर तक थे घाव ही घाव : पोस्टमार्टम रिपोर्ट

राखी का फाइल फोटो

नई दिल्ली:

बीएसपी के सांसद धनंजय सिंह के घर में काम करने वाली महिला राखी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को दी गई है।

डॉक्टरों के एक पैनल की ओर से तैयार की गई इस रिपोर्ट के मुताबिक, राखी की मौत 4 नवंबर की सुबह हुई, जिसका मतलब यह है कि मौत के करीब बारह घंटे बाद तक न तो सांसद धनंजय सिंह न ही उनकी पत्नी जागृति ने पुलिस को राखी की मौत की खबर दी।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, राखी की मौत गले और सिर में गंभीर घावों से हुई है। राखी के शरीर में सिर से लेकर पैर तक करीब तीस घाव और जलने के निशान हैं। जलने के कई निशान पुराने भी हैं और नए भी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से धनंजय सिंह और उनकी पत्नी जागृति पर शिकंजा कस गया है।

धनंजय सिंह की पत्नी जागृति पर राखी की हत्या का आरोप है, जबकि धनंजय पर सबूत मिटाने का आरोप लगा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, राखी की मौत 4 नवंबर की सुबह हुई थी। इसका मतलब यह है कि मौत के बारह घंटे बाद तक न तो सांसद धनंजय सिंह और न ही उसकी पत्नी जागृति ने पुलिस को जानकारी दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
धनंजय सिंह, बीएसपी सांसद, जागृति सिंह, राखी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, Rakhi, Dhananjay Singh, BSP MP, Jagriti Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com