विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2015

वाह ! ताज के साथ अब वाई-फाई ताज भी कहिए

वाह ! ताज के साथ अब वाई-फाई ताज भी कहिए
आगरा: मोहब्‍बत की निशानी ताजमहल अब वाई-फाई ताज भी कहलाएगा। वह इसलिए क्‍योंकि ताज का दिदार करने वाले लोग अब वहां जल्द ही वाई-फाई के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। बीएसएनएल ने इसी महीने ताजमहल में वाई-फाई सेवा शुरू करने की योजना बनाई है।

बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि नेटवर्क स्थापना का काम पूरा हो चुका है और पहले आधे घंटे के लिए यह सेवा निशुल्क उपलब्ध रहेगी। दूरसंचार मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद 16 जून को वाई-फाई सुविधा का उद्घाटन करने आगरा जाएंगे। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत सरकार 10 लाख से अधिक आबादी वाले सभी शहरों एवं पर्यटन केंद्रों पर वाई-फाई उपलब्ध कराने पर काम कर रही है।

इससे पहले सोमवार से ही बीएसएनएल ने देश भर में मुफ्त रोमिंग की शुरू कर दी। इससे देशभर में कंपनी के ग्राहकों को इनकमिंग कॉल्स पर शुल्क नहीं देना होगा। बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने एक बयान में बताया था कि अब बीएसएनएल के ग्राहकों को रोमिंग के दौरान कई हैंडसेट व सिम रखने की जरूरत नहीं होगी। इनकमिंग कॉल्स पर वे मुफ्त में कितनी भी लंबी बात कर सकेंगे। श्रीवास्तव ने कहा, वास्तव में यह एक राष्ट्र एक नंबर का सपना पूरा होने जैसा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Taj Mahal, Taj Mahal Wifi, BSNL, Agra, Bharat Sanchar Nigam Limited, Archaeological Survey Of India, ASI, ताजमहल, वाईफाई, ताजमहल वाईफाई, बीएसएनएल, आगरा, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, एएसआई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com