
Thane clinic attack: हाल ही में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. यह घटना कल्याण इलाके के एक क्लिनिक की है. महाराष्ट्र के ठाणे में मंगलवार को एक क्लिनिक में एक मरीज़ के रिश्तेदार ने रिसेप्शनिस्ट को बेरहमी से लात-घूंसों से पीटा और ज़मीन पर पटक दिया, क्योंकि उसने उन्हें डॉक्टर से मिलने के लिए इंतज़ार करने को कहा था. कल्याण इलाके में हुई यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई
रिसेप्शनिस्ट की पिटाई (man attacks receptionist Thane)
बताया जा रहा है कि, गोपाल झा नाम का एक व्यक्ति...एक मरीज के साथ क्लिनिक आया था. वह करीब 8-10 लोगों के साथ क्लिनिक के वेटिंग एरिया में बैठा था, तभी रिसेप्शन पर बैठी लड़की ने उनसे विनम्रता से कहा कि, डॉक्टर किसी अन्य मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव से मीटिंग में हैं, कृपया थोड़ा इंतज़ार करें. बस इतना सुनना था कि गोपाल झा आग-बबूला हो गया. वह अचानक रिसेप्शन डेस्क की तरफ भागा, लड़की के बाल पकड़कर उसे ज़मीन पर पटका और फिर उस पर लातों से हमला करने लगा. वहां मौजूद अन्य लोग दौड़े और किसी तरह उसे रोका, लेकिन तब तक वह युवती को गंभीर रूप से घायल कर चुका था.
ठाणे क्लिनिक मारपीट (clinic crime Maharashtra)
इस अमानवीय व्यवहार के बाद पूरे क्लिनिक में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था. मनपाड़ा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं. यह घटना केवल एक रिसेप्शनिस्ट पर हमला नहीं है, बल्कि पूरे समाज की उस मानसिकता पर सवाल खड़ा करती है, जहां धैर्य और सम्मान की जगह अब गुस्सा और हिंसा ने ले ली है. एक लड़की, जो सिर्फ अपना काम कर रही थी, उसे इस बर्बरता का शिकार होना पड़ा.
लड़की पर हमला (clinic incident)
सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है. यूज़र्स लिख रहे हैं, क्या अब अपने कर्तव्य निभाने पर भी कोई सुरक्षित नहीं है?, ऐसे दरिंदों को तुरंत सजा मिलनी चाहिए. मनपाड़ा पुलिस स्टेशन में उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि वह मौके से भाग गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं