
- महाराष्ट्र के ठाणे में एक क्लिनिक की रिसेप्शनिस्ट को मरीज के रिश्तेदार ने बेरहमी से पीटा और घायल कर दिया
- घटना का कारण था कि रिसेप्शनिस्ट ने डॉक्टर से मिलने के लिए इंतजार करने को कहा, जिससे युवक भड़क गया
- आरोपी गोपाल झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित लड़की का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है
बीते दिन एक चौंका देने वाला मामला सामने आया था, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया. महाराष्ट्र के ठाणे में मंगलवार को एक क्लिनिक में एक मरीज के रिश्तेदार ने रिसेप्शनिस्ट को बेरहमी से लात-घूंसों से पीटा और जमीन पर पटक दिया, क्योंकि उसने उन्हें डॉक्टर से मिलने के लिए इंतजार करने को कहा था. कल्याण इलाके में हुई ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
#WATCH | Thane, Maharashtra: A case has been registered against a person in connection with the alleged assault of a girl at a private clinic in Kalyan.
— ANI (@ANI) July 23, 2025
Dr. Jitendra Gupta said, "... A boy aggressively attacked the receptionist of a private clinic. No ordinary person can attack… pic.twitter.com/2HsI1TYTKl
पुलिस ने मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार
मामला सामने आने के बाद मारपीट करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है. वहीं, पीड़ित लड़की को काफी चोटें आई हैं, उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल के डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता ने कहा है कि, 'एक लड़के ने एक निजी क्लिनिक की रिसेप्शनिस्ट पर आक्रामक हमला किया. कोई भी सामान्य व्यक्ति किसी पर, खासकर किसी महिला पर, इस तरह से हमला नहीं कर सकता. उसने जो किया वो समाज के लिए खतरनाक है. लड़की का हमारे अस्पताल में इलाज चल रहा है...'
#WATCH | Thane, Maharashtra: The victim says, "The patient who came with her relative was going inside without their turn being called... When I told him to wait, the person started abusing me and beating me, and somehow I called my sister... We have already filed a complaint,… pic.twitter.com/VXGwKZpJF6
— ANI (@ANI) July 23, 2025
'मैंने इंतजार करने को कहा तो उसने मुझे गालियां देनी शुरू कर दीं'
पीड़िता का कहना है कि, 'अपने रिश्तेदार के साथ आई मरीज बिना बुलाए ही अंदर जा रही थी... जब मैंने उसे इंतजार करने को कहा तो उस व्यक्ति ने मुझे गालियां देनी शुरू कर दीं और मारना शुरू कर दिया, और किसी तरह मैंने अपनी बहन को फोन किया... हमने पहले ही शिकायत दर्ज करा दी है.'
क्या था पूरा मामला
बताया जा रहा है कि, गोपाल झा नाम का एक व्यक्ति...एक मरीज के साथ क्लिनिक आया था. वह करीब 8-10 लोगों के साथ क्लिनिक के वेटिंग एरिया में बैठा था, तभी रिसेप्शन पर बैठी लड़की ने उनसे विनम्रता से कहा कि, डॉक्टर किसी अन्य मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव से मीटिंग में हैं, कृपया थोड़ा इंतजार करें. बस इतना सुनना था कि गोपाल झा आग-बबूला हो गया. वो अचानक रिसेप्शन डेस्क की तरफ भागा, लड़की के बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटका और फिर उस पर लातों से हमला करने लगा. वहां मौजूद अन्य लोग दौड़े और किसी तरह उसे रोका, लेकिन तब तक वो युवती को गंभीर रूप से घायल कर चुका था.
सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है. यूजर्स लिख रहे हैं, क्या अब अपने कर्तव्य निभाने पर भी कोई सुरक्षित नहीं है?, ऐसे दरिंदों को तुरंत सजा मिलनी चाहिए. साथ ही पुलिस से कड़ी कार्यवाई की मांग कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं