कहते हैं आसमान से अच्छा अनुभव मिलता है, मगर कुछ लोगों को बुरा अनुभव मिला है. इसकी वजह ब्रिटिश एयरवेज़ है. दरअसल, ब्रिटिश एयरवेज ने अपने यात्रियों को यात्रा के दौरान ऐसा भोजन दे दिया, जिससे यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है. एक यात्री ने इसकी फोटो ट्विटर पर शेयर की है, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि इससे बेहतर भोजन तो हमें लोकल ट्रेन में मिल जाता है.
पहल तस्वीर देखें
My thoughts are that there's a cost of living crisis… ppl are struggling to feed their families / heat their homes… if you're lucky enough to fly first class then perhaps appreciate the comedy value of this one bad meal / don't rub your wealth of opportunity in people's faces?
— Charlie B (أم علي) ♿️🇸🇾🌹 #GTTO (@CBRioeLondon) June 9, 2022
तस्वीर में एक यात्री ने दिखाया है कि कैसे ब्रिटिश एयरवेज लोगों को ब्रेकफास्ट के नाम पर बेवकूफ बना रहा है. जो प्लेट में भोजन दिख रहा है, वो ब्रिटिश एयरवेज का नास्ता है. इसमें अंडा भी जला हुआ है.
इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स बहुत ही ज्यादा भड़क गए हैं. कई तरह से लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है- ये क्या बकवास दे दिया है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- ये फर्स्ट क्लास के लोगों का हाल है तो बाकी लोगों का क्या हाल होगा.
इस तस्वीर को ट्विटर पर ladyjaney75 नाम के यूज़र ने शेयर की है, जिसे लोग बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं