विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2013

दिल्ली : चोरों ने यमुना पर बने पुल को कर दिया गायब

नई दिल्ली: चोरी−डकैती की कई वारदात आपने सुनी होंगी लेकिन आपको सुनकर हैरानी होगी दिल्ली में एक पुल ही चोरी हो गया है। यह मामला हास्यास्पद भी है और गंभीर भी…।

पूर्वी दिल्ली की गीता कॉलोनी के इलाके में पिछले कुछ साल से एक पंटून पुल रखा हुआ था और यह पुल किसी काम में नहीं आ रहा था लेकिन चोरों की इस पर नज़र पड़ गई।

चोरों ने पीडब्ल्यूडी के फर्ज़ी कागज़ात बनवाए और ठेकेदार बनकर पंटून पुल के 46 में से 13 कैप्सूल ले उड़े। लोहे के विशाल कैप्सूल भारी भरकम होते हैं और पानी में नहीं डूबते... इसके ऊपर ही पुल बनाया जाता है।

13 कैप्सूलों की कीमत 50 लाख आंकी जा रही है। यह वाक्या 16 से 19 जनवरी के बीच हुआ। चोर अपने साथ क्रेन और गैसकटर लाए थे।

आपको बता दें कि पंटून पुल एक अस्थाई पुल होता है जिसे ज़रूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जाता है और ज़रूरत पूरी हो जाने पर संभाल कर रख दिया जाता है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन दिनदहाड़े और फुरसत में हुई इस चोरी ने बताया है कि दिल्ली में कुछ भी चोरी हो सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, चोर, यमुना पर बना पुल, Bridge, Yamuna
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com