 
                                            Justin Willman द्वार यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                        अब यह तो कमाल ही है! दुल्हन और दूल्हा शादी के बाद एक रस्म निभाएं और दुल्हन दूल्हे पर 'जादू' ही कर दे! वह भी तब जब दूल्हा खुद एक जादूगर हो..! यूट्यूब (YouTube) पर वायरल हो रहे एक वीड़ियो में दूल्हे पर उसकी दुल्हन शादी के बाद हो रहे रस्मी डांस कार्यक्रम में जादू की एक तरकीब आजमा देती है। यह वीडियो देखिए आपकी खुद ही बोलती बंद हो जाएगी...।
दुल्हन जिस तरह से दूल्हे को हवा में रोक देती है.. वह वाकई काबिलेतारीफ है। यह जादू है, हाथ की सफाई या फिर कुछ और..., यह आप देखेंगे तो कुछ कह भी पाएंगे। इस युवा जोड़े को देख रहे लोग ताली बजाते हुए बाकायदा चीख पड़ते हैं..! फिलहाल तो हम आपके लिए यट्यूब का यह वीडियो लेकर आए हैं जिसे खबर के आखिर में आप देख सकते हैं।
 
दरअसल, यह वीडियो य्टयूब पर अपलोड किया है जस्टिन विलमेन (Justin Willman) ने। यह वीडियो खुद उनकी शादी के बाद के कार्यक्रम का है। वीडियो में जादू को अंजाम देने वाली शख्स हैं उनकी पत्नी जिलिअन सिपकिन्स (Jillian Sipkins)। कैलिफॉर्निया के मलिबू पर यह वीडियो फिल्माया गया।
10 सितंबर 2015 को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 35 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसे हजारों लोगों ने 'लाइक' क्लिक किया है।
                                                                                
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                दुल्हन जिस तरह से दूल्हे को हवा में रोक देती है.. वह वाकई काबिलेतारीफ है। यह जादू है, हाथ की सफाई या फिर कुछ और..., यह आप देखेंगे तो कुछ कह भी पाएंगे। इस युवा जोड़े को देख रहे लोग ताली बजाते हुए बाकायदा चीख पड़ते हैं..! फिलहाल तो हम आपके लिए यट्यूब का यह वीडियो लेकर आए हैं जिसे खबर के आखिर में आप देख सकते हैं।

दरअसल, यह वीडियो य्टयूब पर अपलोड किया है जस्टिन विलमेन (Justin Willman) ने। यह वीडियो खुद उनकी शादी के बाद के कार्यक्रम का है। वीडियो में जादू को अंजाम देने वाली शख्स हैं उनकी पत्नी जिलिअन सिपकिन्स (Jillian Sipkins)। कैलिफॉर्निया के मलिबू पर यह वीडियो फिल्माया गया।
10 सितंबर 2015 को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 35 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसे हजारों लोगों ने 'लाइक' क्लिक किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        यूट्यूब, जादूगर, कैलिफॉर्निया, वायरल पोस्ट, वायरल वीडियो, पॉप्युलर वीडियो, Popular Vidoe, Magician, Youtube, Viral Post, Viral Video, Malibu, California, Justin Willman, जस्टिन विलमेन, जरा हटके, ऑफबीट, Zara Hatke, Offbeat
                            
                        