विज्ञापन

दुल्हन है या गहनों की दुकान, गोल्ड से लदी इस ब्राइड को देख छूटे लोगों के पसीने, कहा- बहन झांकी निकालनी है क्या

इन दिनों एक दुल्हन का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें सोने के गहनों से लदी नजर आ रही है. वीडियो में दुल्हन की ज्वेलरी देख अब इंटरनेट पर लोग तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

दुल्हन है या गहनों की दुकान, गोल्ड से लदी इस ब्राइड को देख छूटे लोगों के पसीने, कहा- बहन झांकी निकालनी है क्या
'ये हैं बप्‍पी लहरी की बहन'...सोने के गहनों से लदी दुल्हन के वीडियो ने लूट ली महफिल

शादी में हर दुल्हन परफेक्ट दिखना चाहती है. खासकर शादी वाला लहंगा हर लड़की के लिए खास होता है. दुल्हन वाला लाल जोड़ा पहनना एक लड़की के लिए बहुत ही स्पेशल होता है, साथ ही इस दिन के लिए ज्वेलरी से लेकर मेकअप तक सब कुछ दुल्हन कई महीने पहले से ही डिसाइड कर लेती है, लेकिन एक दुल्हन ने अपनी शादी में ऐसा मेकअप किया और गहने पहने कि देखने वालों के होश ही उड़ गए. वायरल हो रहे इस कमाल के वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि, यह दुल्हन चलती-फिरती ज्वेलरी शॉप लग रही है.

ये भी पढ़ें:- दूल्हे को देख खुद को नहीं रोक पाई दुल्हन, कर दी ऐसी हरकत..देख शर्म से लाल हो गया होने वाला पति

गजब की है यह दुल्हन

वीडियो को संदीप नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में एक दुल्हन शादी के लिए तैयार होती दिख रही है. देखा जा सकता है कि, सुर्ख लाल रंग का शादी का जोड़ा पहने यह दुल्हन ऊपर से नीचे तक गहनों से लदी हुई है. लहंगे में भी गोल्ड वर्क किया गया है. दुल्हन का हार देखकर तो आपको महाभारत काल वाले कवच की याद आ जाएगी, जिसे राजा-महाराजा पहना करते थे. इतना ही नहीं दुल्हन के बाल भी गोल्डन कलर के लग रहे हैं और उसने बालों में भी सोने के गहने पहने हुए हैं. वीडियो में पीछे से किसी शख्स की आवाज आती है, जो कहता है कि ये देखिए ये हैं बप्‍पी लहरी की बहन.

ये भी पढ़ें:- 'चोली के पीछे क्या है' गाने पर ऐसा नाचा दूल्हा, देख दुल्हन के पापा ने तोड़ दी शादी, बोले- तू..

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:- बीच शादी में दुल्हन ने बिखेरा ऐसा जलवा, आउट ऑफ कंट्रोल हुआ दूल्हा, 22 मिलियन से...

वीडियो पर आए मजेदार कमेंट्स

वीडियो को 3 लाख से अधिक बार देखा जा सकता है. वहीं ढेरों लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, झांकी में तैयार होते हैं वैसे लग रही है, सब ओवर हो गया. दूसरे ने लिखा, लहंगे में गुड़िया लगा हुआ....ऐसा लग रहा है कि जादू टोना टोटका करने वाली है. तीसरे ने लिखा, बहन हद कर दी आपने, इतना नहीं सजना होता है.

ये भी देखें:- आसमान से हुई नोटों की बारिश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com