यह ख़बर 03 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

न दुल्हन मिली, न शादी कराने वाले लोग!

खास बातें

  • गाजे-बाजे के साथ घोड़ी पर बैठ अपनी दुल्हन को लाने का सपना हर किसी का होता है लेकिन अगर दूल्हा दुल्हन की चौखट पर बारात के साथ पहुंचे और दुल्हन ही गायब हो जाए तो हर कोई हैरत में पड़ जाएगा...।
बाड़मेर:

गाजे-बाजे के साथ घोड़ी पर बैठ अपनी दुल्हन को लाने का सपना हर किसी का होता है लेकिन अगर दूल्हा दुल्हन की चौखट पर बारात के साथ पहुंचे और दुल्हन ही गायब हो जाए तो हर कोई हैरत में पड़ जाएगा...।

ऐसा एक मामला राजस्थान के बाड़मेर में इन दिनों लोगों की जुबान पर चल रहा है।

बाड़मेर में इन दिनों एक अनोखी बारात ठहरी हुई है जो पिछले सात दिन से दुल्हन के इंतज़ार में है और दूल्हे ने भी सात दिन से अपनी पगड़ी और तलवार अपने साथ से अलग नहीं किए हैं। दुल्हन और ससुराली गायब हैं। घर पर लगा बड़ा ताला बार-बार दूल्हे को चिढ़ा रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस चक्कर में दूल्हे के परिवारीजन तीन लाख साठ हजार रुपये गंवा बैठे हैं। दूल्हा सदर थाने के सामने बैठा है। जालसाजी का यह मामला थाने में दर्ज़ हो गया है। कई स्थानों पर दबिशें दी गई हैं। पोलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।