विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2012

न दुल्हन मिली, न शादी कराने वाले लोग!

गाजे-बाजे के साथ घोड़ी पर बैठ अपनी दुल्हन को लाने का सपना हर किसी का होता है लेकिन अगर दूल्हा दुल्हन की चौखट पर बारात के साथ पहुंचे और दुल्हन ही गायब हो जाए तो हर कोई हैरत में पड़ जाएगा...।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बाड़मेर: गाजे-बाजे के साथ घोड़ी पर बैठ अपनी दुल्हन को लाने का सपना हर किसी का होता है लेकिन अगर दूल्हा दुल्हन की चौखट पर बारात के साथ पहुंचे और दुल्हन ही गायब हो जाए तो हर कोई हैरत में पड़ जाएगा...।

ऐसा एक मामला राजस्थान के बाड़मेर में इन दिनों लोगों की जुबान पर चल रहा है।

बाड़मेर में इन दिनों एक अनोखी बारात ठहरी हुई है जो पिछले सात दिन से दुल्हन के इंतज़ार में है और दूल्हे ने भी सात दिन से अपनी पगड़ी और तलवार अपने साथ से अलग नहीं किए हैं। दुल्हन और ससुराली गायब हैं। घर पर लगा बड़ा ताला बार-बार दूल्हे को चिढ़ा रहा है।

इस चक्कर में दूल्हे के परिवारीजन तीन लाख साठ हजार रुपये गंवा बैठे हैं। दूल्हा सदर थाने के सामने बैठा है। जालसाजी का यह मामला थाने में दर्ज़ हो गया है। कई स्थानों पर दबिशें दी गई हैं। पोलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bride, दुल्हन, शादी, Wedding, Groom
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com