विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2022

दूल्हे ने खरीदा सस्ता लहंगा, नाराज़ दुल्हन ने तोड़ दी शादी, थाने में हुआ जमकर बवाल

अल्मोड़ा के रहने वाले दूल्हे ने लखनऊ से दुल्हन के लिए 10 हजार रुपए का लहंगा मंगवाया. लेकिन दुल्हन को सस्ता लहंगा पसंद नहीं आया.

दूल्हे ने खरीदा सस्ता लहंगा, नाराज़ दुल्हन ने तोड़ दी शादी, थाने में हुआ जमकर बवाल
दूल्हे ने खरीदा सस्ता लहंगा, नाराज़ दुल्हन ने तोड़ दी शादी

ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से शादियां टूट जाती हैं. लेकिन उत्तराखंड (Uttarakhand) के हल्द्वानी (Haldwani) की यह घटना आपको जरूर हैरान कर देगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दूल्हे द्वारा भेजे गए 'सस्ते' लहंगे (lehenga) की वजह से दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.

अल्मोड़ा (Almora) के रहने वाले दूल्हे ने लखनऊ से दुल्हन के लिए 10 हजार रुपए का लहंगा मंगवाया. लेकिन दुल्हन को सस्ता लहंगा पसंद नहीं आया. इंडिया टुडे ने कहा, पूरा मामला हल्द्वानी कोतवाली पहुंचा, जहां आपसी समझौते के बाद दोनों पक्षों को वापस भेज दिया गया.

आउटलेट ने आगे बताया, कि दूल्हे के परिवार ने शादी के कार्ड भी छपवा दिए थे. जब दोनों पक्ष थाने पहुंचे तो हंगामा बढ़ गया और बड़ी मुश्किल से पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करवाया और दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए. समझौता हो गया और शादी टूट गई.

लड़की पक्ष के लोग नैनीताल के हल्द्वानी जिले के रहने वाले थे, वहीं लड़के पक्ष के लोग अल्मोड़ा के रहने वाले थे. दोनों ने जून के महीने में सगाई की थी और नवंबर में शादी करने का फैसला किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
35,000 पर उड़ाएंगे, हम सीट बेल्ट डालेंगे... यात्री के कहने पर पायलट ने हिंदी में की ऐसी अनाउंसमेंट, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी
दूल्हे ने खरीदा सस्ता लहंगा, नाराज़ दुल्हन ने तोड़ दी शादी, थाने में हुआ जमकर बवाल
Very Demure, Very Mindful...आखिर सोशल मीडिया पर क्यों इतना धूम मचा रहा ये ट्रेंड, आपने देखा क्या?
Next Article
Very Demure, Very Mindful...आखिर सोशल मीडिया पर क्यों इतना धूम मचा रहा ये ट्रेंड, आपने देखा क्या?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com