
Brazilian influencer snake costume: क्या आपने कभी किसी इंसान को सड़क पर सांप की तरह रेंगते हुए देखा है? अगर नहीं देखा, तो अब देख लीजिए, क्योंकि ब्राज़ील के एक इंफ्लुएंसर का ऐसा ही वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर ज़बरदस्त वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स का रिएक्शन देखते ही बन रहा है.
पब्लिसिटी के लिए नई 'चाल' (snake man viral video)
जूनियर काल्देइरा नाम के इस ब्राज़ीलियन सोशल मीडिया स्टार ने जापान की सड़कों पर लोगों को तब चौंका दिया, जब वह एक सांप जैसे दिखने वाले कॉस्ट्यूम में लहराते हुए जमीन पर रेंगते दिखाई दिए. शुरुआत में लोगों को यह समझ ही नहीं आया कि यह कोई जानवर है या इंसान, लेकिन जैसे ही कैमरा पास गया, सब हैरान रह गए.
ब्राज़ीलियन इंफ्लुएंसर वायरल (Junior Caldeirao Japan video)
वीडियो की शुरुआत में जूनियर सड़क पर बेहद रियलिस्टिक तरीके से रेंगते नजर आते हैं. उनका हर मूवमेंट, बॉडी की लचक और एक्सप्रेशन बिल्कुल किसी असली सांप की तरह थे. इस 'सांप जैसे इंसान' को देखकर राह चलते लोग एक पल को डर गए, तो कुछ ने वहीं रुक कर इस अजीबोगरीब परफॉर्मेंस का वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
यहां देखें वीडियो
सांप जैसा इंसान (Junior Caldeirao Instagram Reel)
अब तक इस क्लिप को करीब 9 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. जहां कुछ लोग जूनियर की क्रिएटिविटी और कॉस्ट्यूम की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोग पूछ रहे हैं, भाई, इसका मकसद क्या था? एक यूज़र ने लिखा, इतना शर्मीला इंसान पहले कभी नहीं देखा, वहीं दूसरे ने हंसते हुए कहा, Bruh? लोग सच में डर गए इससे.
सांप बनकर रेंगता आदमी (viral costume street act)
इस अजीबोगरीब परफॉर्मेंस ने सोशल मीडिया को दो हिस्सों में बांट दिया है. कुछ लोग इसे आर्ट मान रहे हैं, तो कुछ इसे बेफिजूल का तमाशा, लेकिन एक बात तय है, वायरल होने की कला जूनियर को बखूबी आती है. सोशल मीडिया के इस दौर में जब हर चीज़ कुछ सेकंड्स में ट्रेंड बन जाती है, जूनियर काल्देइरा का यह सांप वाला अंदाज़ लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. चाहे वो हंसी हो, हैरानी या सवाल...यह वीडियो हर भावना को छू गया है.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं