
नीतीश के प्यार में दिवानी हो चुकीं हेलोईसा ने फैसला किया कि वह भारत जाकर शादी करेंगी.(फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सात समंदर पार कर राजस्थान में शादी
राजस्थान के नितिन से हुई थी फेसबुक पर दोस्ती
कानूनी अड़चनोें में फंस गई थी शादी
नीतीश के प्यार में दिवानी हो चुकीं हेलोईसा ने फैसला किया कि वह भारत जाकर शादी करेंगी. हेलोइसा की इच्छा थी कि वह रीति-रिवाज से शादी करने से पहले कानूनी तौर पर शादी करें. इस चक्कर में वह कई कानूनी पचड़ों में फंस गईं और धीरे-धीरे उनके वीजा का समय भी खत्म होने को आ गया. आपको बता दें कि हेलोइसा भारत बीते साल नवंबर 2016 में आ गई थीं.
कानूनी तौर पर शादी के लिए हेलोइसा को ब्राजील के दूतावास से एनओसी की जरूरत थी. हेलोइसा के पिता ने कोशिश करके दूतावास से मंजूरी ले ली और इसके बाद मार्च में दोनों ने जोधपुर कलेक्ट्रेट में भारतीय कानून के मुताबिक शादी करने की अर्जी डाली लेकिन मामला यहीं पर अटक गया.
प्रशासन ने इस शादी को एक रेयरेस्ट केस बता दिया और विदेश मंत्रालय से इजाजत मिलने तक कानूनी प्रक्रिया के तहत शादी पर रोक लगा दी. अधिकारियों के चक्कर काटते हेलोइसा और नितिन को 3 महीने हो गए. अब हेलोइसा के वीजा का वक्त भी खत्म हो रहा था लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई हामी नहीं भरी गई थी.
आखिरकार दोनों ने धार्मिक रीति-रिवाज से शादी करने का फैसला कर लिया और इस कार्यक्रम में परिवार और कुछ खास दोस्तों की ही बुलाया गया. हेलोइस ने फैसला किया है कि वह जोधपुर में ही नितिन की हाउस वाइफ बनकर रहेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं