विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2011

ब्राजील में पहले समलैंगिक विवाह को मंजूरी

साओ पाओलो: ब्राजील में एक अदालत ने आठ साल से साथ रहने वाले एक समलैंगिक युगल को शादी की मंजूरी दे दी, जिससे समलैंगिकों में खुशी का माहौल है। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के साओ पाओलो राज्य में जकारिये की एक पारिवारिक अदालत में सर्जियों कफमैन सौसा और लुइज एंड्रे मोरेसी ने शादी कर ली। सौसा और मोरेसी आठ साल से साथ रह रहे थे और इस रिश्ते को विवाह के बंधन में बांधने के लिए उन्होंने 6 जून को अदालत से अनुरोध किया था। शादी का प्रमाण पत्र हाथ में आने के बाद सौसा और मोरेसी ने कहा कि इस दस्तावेज के जरिए उन्हें नई पहचान मिली है। अब वे एक परिवार के हो गए हैं और यह परिवार है सौसा मोरेसी। मोरेसी ने कहा, इसकी मुझे बहुत खुशी है। मैं इस ऐतिहासिक पल को संजोकर रखना चाहता हूं। इसके लिए हम लोग कई सालों से संघर्ष कर रहे थे। ब्राजील में समान लिंग के कोई दो व्यक्तियों की शादी का यह पहला मौका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्राजील, समलैंगिक शादी, गे मैरिज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com