
ब्रिटेन के एक बोर्डिंग स्कूल में लड़के भी पहन सकेंगे स्कर्ट.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्रिटेन के एक बोर्डिंग स्कूल में लड़के भी पहन सकेंगे स्कर्ट.
लड़के-लड़कियों का भेदभाव करने के लिए किया ऐसा.
इस स्कूल में सालाना एडमिशन फीस करीब 33 लाख रुपये है.
अब अंतरिक्ष में बनेगा लग्जरी होटल, कई बार देख सकेंगे उगता सूरत, देने होंगे इतने रुपये
ताज्जुब की बात तो ये है कि इस फैसले से लड़के भी काफी उत्साहित हैं. आपको सुनने में काफी अजीब लगे लेकिन ये पूरी तरह से सच है. रटलैंड के अपिंघम स्कूल में ये अनुमती दी गई है. आइए जानते हैं क्यों स्कूल ने ये परमिशन दी...
VIDEO: नदी में तैर रहा था शख्स, हाथी ने देखा तो कूद पड़ा उसे बचाने
लड़के-लड़कियों का भेदभाव करने के लिए किया ऐसा
dailymail की खबर के मुताबिक, स्कूल प्रशासन का कहना है कि अगर कोई लड़का स्कर्ट पहनना चाहता है तो वो पहन सकता है. प्रशासन ने ये फैसला इसलिए लिया है ताकी लड़के और लड़कियों के प्रति भेदभाव खत्म किया जा सके.
NASA की पहली बार सूर्य के करीब पहुंचने की तैयारी, सुलझेंगे कई रहस्य
यहां लड़के और लड़कियों को पपिल्स (puplis) कह कर बुलाया जाता है. इस स्कूल की स्थापना 1584 में हुई थी. 1973 में यहां पहली छात्रा का एडमिशन हुआ था. इस स्कूल में सालाना एडमिशन फीस करीब 33 लाख रुपये है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं