)
Kareena Kapoor को बॉलीवुड की ऑरिजिनल फैशन क्वीन कहना गलत नहीं होगा. उनका स्लीक और एफर्टलेस स्टाइल हमेशा ही लोगों को प्रेरित करता आया है. फिलहाल वे ग्रीस में फैमिली वेकेशन पर हैं, जहां बीच पर बिताए जा रहे पलों में भी उनका ग्लैम एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है. इस बार उन्होंने ट्रेडिशनल फैशन को बीचवियर में यूनीक ट्विस्ट देकर सबका ध्यान खींचा.
ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक Kareena Kapoor ने ब्राइट येलो स्विम टॉप के साथ एक चेक्ड स्कर्ट पहनी, लेकिन ये कोई आम स्कर्ट नहीं थी, बल्कि एक लुंगी स्कर्ट थी. हॉल्टरनेक टॉप के पीछे की टाई-डिटेल ने इसे और भी अट्रैक्टिव बना दिया. करीना की ये लॉन्ग हाई-वेस्टेड लुंगी स्कर्ट ग्रीन प्लेड पैटर्न में थी, जिसमें व्हाइट और रेड लाइन्स थीं जो उसे ट्रेडिशनल होते हुए भी मॉडर्न फील दे रही थीं. स्कर्ट उनके एंकल तक फैली हुई थी, जो लुक में एक कूल और स्टाइलिश बीच वाइब जोड़ रही थी. ये लुक उनके बीच हॉलिडे के लिए एक दम परफेक्ट लग रहा था.
ये भी पढ़ें: बोसी लुक, फिल्मी स्टाइल! इन Trendy Co-Ord Sets के साथ Sara Ali Khan की तरह बनाएं अपना Fashion Statement
ये भी पढ़ें: आपके लुक को Smart और Attractive बनाएंगे ये Trendy Tote Bags, 1000 रुपये से भी कम में खरीदें
वहीं, उन्होंने अपने लुक को ब्लैक सनग्लासेज और ब्लैक कैप से एक्सेसराइज़ किया, और ओपन हेयर व नो-मेकअप लुक के साथ अपने समर स्टाइल को पूरी तरह से परफेक्ट बना दिया. करीना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि फैशन में उनकी सोच आउट ऑफ द बॉक्स है, और वे हमेशा कुछ नया और स्टनिंग लेकर आती हैं.
बीच वेकेशन के लिए Kareena Kapoor स्टाइल स्कर्ट और स्विम टॉप की बेस्ट डील्स
तो अब जब स्टाइल और कंफर्ट दोनों एक साथ मिल रहे हैं, तो इंतज़ार किस बात का? Kareena Kapoor जैसे बीच लुक के लिए ये स्कर्ट और स्विम टॉप अब आपके वार्डरॉब में आने को तैयार हैं. इनके ट्रेंडी कलर्स, यूनिक पैटर्न्स और अट्रैक्टिव डिज़ाइन्स हर वेकेशन मोमेंट को बनाएंगे फैशन-फॉरवर्ड. फिर चाहे वो समंदर के किनारे की सैर हो या पूलसाइड पार्टी, ये आउटफिट्स हर मौके पर देंगे आपको इंस्टा-रेडी लुक. अभी Myntra से इन्हें ऑर्डर करें और अपने वेकेशन स्टाइल में जोड़ें वो ग्लैम टच जो हर नज़र को रोक दे.