मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में राहगीरों के कानों में भोंपू (trumpets) बजाने के आरोप में कई युवकों को पुलिस द्वारा 'जैसे के लिए तैसा' कार्रवाई का सामना करना पड़ा.
सजा में, पुलिस ने भोंपू को उनके कानों में बजवाया ताकि उन्हें एहसास हो सके कि यह लोगों को कितना परेशान कर सकता है.
वायरल हुए एक वीडियो में पुलिसकर्मी भी उनमें से दो को एक-दूसरे के कानों में भोंपू (तुरही) बजाने का निर्देश देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
देखें Video:
#WATCH| MP: Police uniquely deal with miscreants who allegedly blew trumpets into passersby's ears in Jabalpur(6.10)
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 6, 2022
Instructions are to take action against notorious elements&people who disturb others by blowing trumpets. Post exhortation,we seize their trumpets:Police official pic.twitter.com/LEYHs0oBOH
इसके अलावा, उन्होंने सजा के तहत व्यस्त सड़क पर धरना भी दिया.
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक अधिकारी के हवाले से कहा, " भोंपू बजाकर दूसरों को परेशान करने वाले कुख्यात तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश हैं."
उन्होंने कहा कि उनके भोंपू भी जब्त कर लिए गए हैं.
UP: वन विभाग की टीम ने बचाया 8 फीट लंबा अजगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं