इंफ्लुएंसर्स अक्सर कंटेंट बनाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं, कभी-कभी वे ऐसी भूमिकाओं में भी कदम रखते हैं जो उनके रोजमर्रा के जीवन से बहुत दूर होती हैं. इंस्टाग्राम पर एक कंटेंट क्रिएटर ने अपने फॉलोअर्स के लिए एक वीडियो बनाने के लिए खुद को भिखारी बना दिया. वो यह देखने के लिए कोलकाता की सड़कों पर भिखारी बन गया कि भीख मांगकर एक दिन में वो कितना कमा सकता है.
पंथा देब ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "24 घंटे भीख मांगने का चैलेंज." वीडियो में, इंफ्लुएंसर्स अपने विचार को दर्शकों के सामने पेश करता है और फिर एक फटी टी-शर्ट और जींस पहनकर एक पुल के नीचे बैठ जाता है. पैसे मांगते समय वह अपने हाथ में एक कटोरा भी लिया रहता है.
देखें Video:
पूरे वीडियो में दिखाया गया है कि राहगीर उसके भीख मांगने पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं. जहां कुछ लोग उसे पैसे देते हैं, वहीं अन्य लोग उसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर देते हैं. दिन के अंत में, वह अपनी कमाई का पैसा एक बुजुर्ग बेघर महिला को दे देता है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को हिस्सों में बांट दिया है. कुछ ने उस शख्स का मज़ाक उड़ाया और कहा कि लोग रसूख के लिए कुछ भी कर सकते हैं, दूसरों ने उसकी तरीफ की, और कहा कि एक भिखारी को पैसे देना एक अच्छा संकेत था.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने मजाक में कहा, "नया स्टार्टअप आइडिया." दूसरे ने लिखा, “आप अपने समय के साथ कुछ उपयोगी काम क्यों नहीं करते,” तीसरे ने कहा, "यह चरम बेरोजगारी है." चौथे ने लिखा, “मुझे अंत मिल गया. बहुत अच्छा."
इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, पंथा देब एक व्लॉगर हैं जिनके 2,500 से अधिक फॉलोअर्स हैं. उन्होंने 180 से ज्यादा पोस्ट शेयर किए हैं, जिनमें ज्यादातर उन्हें शरारतें करते या प्रयोग करते हुए दिखाया गया है. कोलकाता में भिखारी बनने का नाटक करने वाले एक कंटेंट क्रिएटर के इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं