विज्ञापन

इसे कहते हैं सच्ची फीलिंग के साथ गाना... लड़के ने अपने शब्दों में गाया 'आज से तेरी' सॉन्ग, लोग बोले- आवाज़ में जादू है

इस लड़के ने अपनी आवाज और अपने शब्दों में गाया सॉन्ग 'आज से तेरी'. वायरल वीडियो पर लोग लुटा रहे हैं खूब प्यार.

इसे कहते हैं सच्ची फीलिंग के साथ गाना... लड़के ने अपने शब्दों में गाया 'आज से तेरी' सॉन्ग, लोग बोले- आवाज़ में जादू है
सिंगर ही नहीं कमाल का राइटर भी है ये लड़का, वायरल बॉय से लोग इंप्रेस

Boy Singing Viral Video: हिंदुस्तान में टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन मौकों की बहुत कमी है. जब से रील का जमाना आया है, तब से गांव-शहर के छोटे-छोटे घरों से टैलेंट बाहर निकलकर आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों में हर तरह का टैलेंट देखने को मिल रहा है. अब इस कड़ी में एक नौजवान ने अपनी आवाज के जादू से लोगों को अपना दिवाना बनाने का काम किया है. इस लड़के ने अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' के एक खूबसूरत सॉन्ग 'आज से तेरी' का गाना अपनी आवाज और अपने शब्दों में इतना खूबसूरत गाया है कि सुनने वालों को बड़ा सुकून मिल रहा है.

लड़के ने जीता जादुई आवाज से दिल  (Boy Singing Viral Video)
इस लड़के ने वॉयस ऑफ कृष्णा नाम के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट अपनी जादुई आवाज की यह मधुर रील शेयर की है. दो दिन पहले शेयर की अपनी इंस्टा रील में कृष्णा नाम का यह लड़का आज से तेरी गाने को  अपने ही शब्द और आवाज देता दिख रहा है. इस लड़के ने बड़ी ही खूबसूरती से गाने को गाया और पलक झपकने का मौका तक नहीं दिया. अब लोगों के इस पर शानदार रिएक्शन आ रहे हैं. इस वीडियो पर तकरीबन 10 लाख लाइक्स आ चुके हैं. बता दें, इस लड़के के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसे कई वीडियो हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

यहां देखें Video:

लड़के की आवाज़ पर फिदा हुए लोग  (Boy Sings Aaj Se Teri in his Words)
कृष्णा के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'यह बेहद खूबसूरत है'.  एक और यूजर लिखता है, 'शानदार और जादुई आवाज'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, वाह भाई क्या बात है'. एक ने लिखा है, किताब को उसके कवर से जज मत करो'. कईयों ने इस वीडियो पर वाओ लिखा है, तो कईयों ने इस पर शॉकिंग रिएक्शन दिया है. वहीं, कई यूजर्स ने इस लड़के की आवाज की तारीफ कर कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किये हैं. बता दें, कृष्णा को इंस्टाग्राम पर 2 लाख 42 हजार लोग फॉलो करते हैं. वहीं, कृष्णा अब तक अपनी जादुई आवाज में 131 पोस्ट शेयर कर चुका है.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: