
मशीन में फंसे मेसन की तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फेसबुक पोस्ट के द्वारा शेयर की गई है घटना.
अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित रेस्टोरेंट का है मामला.
खिलौना लेने चढ़ा था 'मेसन' टॉय मशीन पर.
खाना खाते वक्त मेसन ने टॉय मशीन में रखे अपने एक पसंदीदा खिलौने को देखा और उसे लेने के लिए टॉय मशीन पर चढ़ गया.
फ्लोरिडा टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सौभाग्य से उस वक्त रेस्टोरेंट में एक ऑफ-ड्यूटी लेफ्टिनेंट अधिकारी वहां खाना खा रहे थे जिनकी नजर मशीन में फंसे मेसन पर पड़ी. यूएसए टुडे के अनुसार बचाव दल को शाम 5.33 बजे फोन कर सहायता के लिए बुलाया गया जिसने मौके पर पहुंच कर 5.41 पर मेसन को सुरक्षित मशीन से बाहर निकाल लिया. टिटयूसविले फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेस के चीफ ग्रेग के अनुसार छोटा मेसन मशीन के अंदर एक छोटी खिड़की से दाखिल हुआ था.
खुशी की बात यह है कि बाद में मेसन को वह खिलौना दिया गया जो वह चाहता था साथ ही एक फुटबॉल और कुछ अन्य खिलौने भी दिए गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं