
Boy makes Vlog of Sister Dowry: एक भाई ने अपनी बहन की तिलक रस्म के लिए दिए जाने वाले दहेज के सामान का व्लॉग बनाकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में भाई ने न सिर्फ दहेज में दिए जाने वाले हर एक आइटम को दिखाया, बल्कि उस पर अपनी मज़ेदार और चुटीली कमेंट्री भी दी, जो इंटरनेट पर लोगों को खूब गुदगुदा रही है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि घर के आंगन में दहेज का सामान बड़े तरीके से सजाया गया है, जिसमें एक फ्रिज, वॉशिंग मशीन, कूलर, बैड, पलंग, अलमारी, बर्तन और कपड़ों की भरमार शामिल है. लड़के ने कैमरा पकड़कर एक-एक सामान को दिखाते हुए कहा, 'ये देखो भाईसाहब, दूल्हे राजा को VIP ट्रीटमेंट मिलने वाला है...AC, कूलर सब रेडी है.'
यहां देखें वीडियो
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो (viral dowry vlog)
भाई की बातों में ना कोई दिखावा था, ना ही कोई बनावटीपन...बस अपनेपन और ह्यूमर का तड़का था. यही कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (gharwalo ne shadi me diya itna sara dahej) हो गया है. इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स (hilarious tilak ceremony video) पर लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और हजारों यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. कई लोगों ने लिखा, 'ऐसे भाई सबको मिलें, जो बहन के लिए इतना कुछ करते हैं.' वहीं कुछ लोगों ने मज़ाक में कहा, 'भाईसाहब का कमेंट्री सेलेक्शन फुल ऑन एंटरटेनमेंट है.' इंस्टाग्राम पर वीडियो को @manusinghvlogs1999 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक 54 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.
भाई की मासूमियत पर लोगों ने लुटाया प्यार (dowry items list video)
हालांकि, वीडियो में दिख रहे दहेज के सामान को लेकर कुछ यूजर्स ने सामाजिक सवाल भी उठाए. कई लोगों ने दहेज प्रथा (Dahej ka Viral Video) के खिलाफ अपनी राय जाहिर की, लेकिन अधिकतर लोगों ने इसे सिर्फ एक मजेदार घरेलू वीडियो के रूप में लिया जिसमें परिवार की खुशी झलक रही थी. यह वीडियो इस बात का भी उदाहरण है कि आजकल लोग हर पारिवारिक मौके को डिजिटल कैमरे में कैद करना पसंद करते हैं और इसे सोशल मीडिया पर साझा करते हैं. इस व्लॉग में भाई की मासूमियत और बहन के लिए उसका प्यार साफ झलक रहा है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'ये व्लॉग नहीं, सबूत है दहेज का.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मोटरसाइकिल कहां है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'जीजू इतने गरीब है क्या.'
ये भी पढ़ें:- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं