सोशल मीडिया पर अक्सर डांस वीडियोज वायरल होते रहते हैं. जिनमें से कुछ डांस वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि उन्हें देखने के बाद लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाते. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे. इस वीडियो में एक लड़का सड़क पर भरे बारिश के पानी में लेटकर डांस करता हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें Video:
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बारिश के बाद हुए जलभराव में एक लड़का एक्ट्रेस नोरा फतेही के सॉन्ग ‘हाय गर्मी' पर उन्हीं की तरह डांस कर रहा है. लड़का इतना गजब का डांस कर रहा है कि खुद नोरा फतेही (nora fatehi) और रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) भी उसके फैन हो गए हैं. इतना ही नहीं, उन दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर भी इस वीडियो को शेयर किया है.
नोरा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ‘ये अभी-अभी पोस्ट किया गया.' वहीं, रेमों लिखते हैं, ‘ये पागल पन है.' लोग भी इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कि इस मौसम में इतना शानदार डांस देखकर दिन बन गया. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि लड़के के डांस ने दिल खुश कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं