
इंटरनेट (Internet) पर फनी मीम्स (Funny Memes) और वीडियो (Video) की भरमार रहती है, जिसे देख हम लोटपोट हो जाते हैं. आज भी हम आपको एक शानदार वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे- वाह क्या वीडियो! ये वीडियो इंटरनेट (Viral Video on Social Media) पर 15 सेकंड का एक क्लिप है, जिसे देख लोग अपनी हंसी को काबू में नहीं रख पा रहे हैं. मैं चाहता हूं कि पहले आप इस वीडियो को देख लें फिर खुद समझ लें कि ये वीडियो कितना फनी है.
वीडियो देखें
Boss didn't want to wet his shoes pic.twitter.com/ejRGRQ2qvj
— Instant Regret (@lnstant_regret_) August 5, 2021
है ना मज़ेदार वीडियो! (Interesting Video) दरअसल, इस वीडियो में एक बॉस (Boss Based Video) को दिखाया गया है, जो अपने कर्मचारी को सड़क पर एक तख्त रखने को कहता है ताकि उसके जूते गीले न हो. रोड पर तेजी से पानी बहने के कारण बॉस ऐसा करने को कहता है. कर्मचारी भी एक आदर्श सेवक की तरह वैसा ही करता है, मगर... किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था. तख्त रखने के बाद जैसे ही बॉस उस पर पैर रखता है तो वो फिसल कर गिर जाता है, जिसे देख लोटपोट हो रहे हैं.
— Art-phil Mukama (@Arthur8thman1) August 5, 2021
15 सेकंड का ये क्लिप सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. ट्विटर पर @lnstant_regret_ नाम के यूज़र हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. जिसे अब तक 7.5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.
— MUINDI (@yatta254) August 5, 2021
इस वीडियो को 24.6 हज़ार लोगों ने लाइक किया है, 11.8 हज़ार लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है. करीब 467 लोगों ने इस वीडियो पर फनी रिप्लाई भी किए हैं. है न ये मज़ेदार वीडियो!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं